Written by: Priyanka Thakur
चंडीगढ़, 4 दिसंबर — पंजाब सरकार के शिक्षा तथा सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की जापान यात्रा पंजाब के भविष्य को नया आकार देगी। उन्होंने बताया कि इस दौरे से निवेश और रणनीतिक साझेदारियों के रास्ते खुलने लगे हैं।
बैंस ने बताया कि जापानी कंपनी टोपन स्पेशियलिटी फिल्म्स (TSF) ने पंजाब में 400 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए सहमति दी है। यह निवेश पहले से तय निवेश समिट 2026 से पहले प्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल औद्योगिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि राज्य में कौशल-आधारित शिक्षा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। प्रस्तावित स्किलिंग एक्सीलेंस सेंटर युवा शक्ति को उद्योग अनुरूप प्रशिक्षण देगा, जिससे पंजाब उत्तर भारत की कौशल राजधानी बन सकेगा।
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि राज्य की नई औद्योगिक नीतियाँ, सिंगल-विंडो अनुमति व्यवस्था और राइट टू बिजनेस एक्ट निवेशकों के लिए आसान वातावरण प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले निवेशकों ने राज्य में 1.4 लाख करोड़ रुपये का भरोसा जताया है।
बैंस ने सभी निवेशकों और उद्यमियों को आगामी प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने का आमंत्रण दिया है, ताकि पंजाब की विकास यात्रा और तेज़ हो सके।
उनका कहना है कि यह नया निवेश और साझेदारी सिर्फ अर्थव्यवस्था के लिए नहीं, बल्कि युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए भी मार्ग प्रशस्त करेगी।


