Wednesday, December 17, 2025
Homeहरियाणारोहित धनखड़ हत्याकांड: सर्वखाप पंचायत की सख्त चेतावनी, 16 दिसंबर तक गिरफ्तारी...

रोहित धनखड़ हत्याकांड: सर्वखाप पंचायत की सख्त चेतावनी, 16 दिसंबर तक गिरफ्तारी की मांग

Written By Priyanka Thakur

पैरा पावर लिफ्टिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनखड़ हत्याकांड को लेकर शनिवार को जाट भवन में सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और दिल्ली से भी खाप प्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचे। करीब साढ़े बारह बजे से ढाई बजे तक चली इस पंचायत में सरकार के समक्ष सख्त मांगें रखी गईं।

पंचायत का संचालन करते हुए छात्र नेता दीपक धनखड़ ने रोहित हत्याकांड का पूरा घटनाक्रम विस्तार से रखा और बताया कि किस प्रकार एक होनहार खिलाड़ी की निर्मम हत्या की गई। हुड्डा खाप के नेता ओमप्रकाश हुड्डा ने कहा कि खाप पंचायत पूरी मजबूती के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। धनखड़ खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर धनखड़, प्रदेश अध्यक्ष समुंद्र धनखड़ सहित 12 खापों के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।

सर्वखाप पंचायत में चार अहम प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें 16 दिसंबर तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, अन्यथा मामले को भिवानी जिले से बाहर ट्रांसफर करने की मांग शामिल है। इसके अलावा एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। पंचायत ने रोहित के परिवार को एक सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की। मांगें पूरी न होने पर दोबारा सर्वखाप पंचायत बुलाकर सरकार के खिलाफ कड़ा निर्णय लेने की चेतावनी दी गई।

इसी बीच भिवानी पुलिस की सीआईए टीम ने कर्नाटक के बेंगलुरु से तीन नामजद आरोपी तरुण, वरुण और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी भिवानी सुमित कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। डीजीपी ओपी सिंह ने भी सुबह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस टीम को बधाई दी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments