Written by: Priyanka Thakur
हरियाणा के सिरसा जिले से लापता हुई 12 वर्षीय जुड़वा बहनों को जीआरपी पानीपत ने सात दिन बाद सुरक्षित ढूंढ निकाला। दोनों बच्चियां 24 नवंबर को जंगल में लकड़ी बीनने गई थीं, तभी कार सवार एक महिला और उसके साथी वहां पहुंचे और उन्होंने दोनों के मुंह पर रूमाल रखकर उन्हें बेहोश कर दिया। होश आने पर बच्चियां खुद को एक बंद कमरे में बंधक अवस्था में पाईं।
किशोरियों के अनुसार, जब भी वे होश में आतीं, उनके मुंह पर दोबारा रूमाल रख दिया जाता था। रविवार शाम को उन्हें मौका मिला और दोनों किसी तरह वहां से निकल भागीं। पांच ऑटो बदलने के बाद वे पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंचीं। वहां पुलिस को देखकर दोनों डर के मारे रोने लगीं और मदद मांगी।
महिला एएसआई अंजू ने दोनों बच्चों से पूछताछ की और सिरसा सदर थाना पुलिस को सूचना दी। उनके लापता होने की प्राथमिकी पहले ही दर्ज थी। देर रात परिजन व महिला एएसआई किरणपाल पानीपत पहुंचे और बच्चों को अपने साथ ले गए।
फिलहाल पुलिस उस स्थान की पहचान में जुटी है जहां बच्चियों को कैद कर रखा गया था। सीसीटीवी फुटेज और बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। परिजन बच्चियों के सुरक्षित मिलने पर राहत महसूस कर रहे हैं। पुलिस टीम आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।


