जालंधर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, दमोरिया पुल डूबा – रेलकर्मी की करंट लगने से मौत
जालंधर में लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर की स्थिति को बेहद गंभीर बना दिया है। कई इलाकों में पानी भर जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दमोरिया पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया है और उसके नीचे एक प्राइवेट बस फंस गई। गनीमत रही कि उस समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था। बस मालिक लगातार वाहन को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
शहर के सेंट्रल टाउन के अली पुली चौक पर स्थानीय लोगों ने नेताओं के विरोध में पानी में ही कुर्सियां डाल दीं। वहीं मॉडल टाउन, किशनपुरा और चिट्टी बेई जैसे प्रमुख इलाके भी पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं। कई व्यावसायिक इमारतों और घरों में पानी घुसने से कारोबारियों और आम लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
बारिश का असर रेलवे पर भी साफ नजर आया। कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे की देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस बीच, प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के बीच ड्यूटी के दौरान रेलकर्मी पुरुषोत्तम कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। वह 23 साल से रेलवे में कार्यरत थे।
कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि समय रहते उचित इंतजाम नहीं किए गए। वर्तमान में प्रशासन पानी निकालने और राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन लोगों को पहले ही बड़ा नुकसान हो चुका है।