Wednesday, December 17, 2025
Homeक्राइमसुनाम में कुख्यात तस्कर का अवैध मकान गिराया, 783 केस दर्ज और...

सुनाम में कुख्यात तस्कर का अवैध मकान गिराया, 783 केस दर्ज और करोड़ों की संपत्ति जब्त

News Written by Priyanka Thakur

सुनाम में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदिरा बस्ती में एक कुख्यात तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह संगरूर जिले में गिराया गया 32वां अवैध ढांचा है, जिसे तस्कर ने ड्रग तस्करी से कमाए पैसों से तैयार किया था। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई जिले में तेजी से चल रहे एंटी-ड्रग अभियान का हिस्सा है।

एसपी नवरीत सिंह विर्क ने बताया कि अब तक 3 करोड़ 63 लाख रुपये मूल्य की नौ संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चहल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में अब तक 783 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 1170 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कमर्शियल मात्रा वाले 43 मामलों में 82 आरोपियों को दबोचकर ड्रग नेटवर्क को कमजोर किया गया है।

डीएसपी हरविंदर सिंह खैरा ने बताया कि जिस परिवार का अवैध मकान गिराया गया, उसके तीन सदस्यों पर कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं, जो उनकी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ड्रग कारोबार में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई कर रही है, लेकिन नशा छोड़ने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए जिले में सरकारी नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का लक्ष्य तस्करों की आर्थिक कमर तोड़कर समाज से नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments