Sunday, August 3, 2025
Homeहरियाणाभाजपा के राज में अराजकता का माहौल, हरियाणा की जनता बेहाल: कुमारी...

भाजपा के राज में अराजकता का माहौल, हरियाणा की जनता बेहाल: कुमारी सैलजा

भाजपा के राज में अराजकता का माहौल, हरियाणा की जनता बेहाल: कुमारी सैलजा

कहा-कानून व्यवस्था हो गई फेल, प्रदेश में दौड़ रही है अपराधियों की रेल

हत्याएं, लूटपाट, झीना झपटी, छेडछाड़ और रेप की बढ़ती वारदातों से लोगों में दहशत में

Priyanka Thakur

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, नगरीय व्यवस्था और किसान कल्याण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। हाल ही में प्रदेश भर से सामने आई घटनाएं दर्शाती हैं कि हरियाणा में प्रशासन पूरी तरह से पंगु हो चुका है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है, रोजाना ताबडतोड़ गोलियां बरसाकर किसी न किसी जिला में हत्याएं हो रही है, लूट और रंगदारी की वारदातें बढ़ रही है। प्रदेश की पुलिस अपराधियों पर हाथ डालने के बजाए प्रदेशभर में चालान काटकर जनता को परेशान करने में लगी हुई है।

मीडिया को जारी बयान में सांसद सैलजा ने कहा कि प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था का बोलबाला है। स्वर्णकारों पर हमला कर लाखों की लूट, दिनदहाड़े हत्याएं, और बढ़ते अपराध यह दर्शाते हैं कि आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। सिरसा जैसे प्रमुख नगरों में सफाई व्यवस्था ठप है, चारों ओर गंदगी और जलभराव से लोग परेशान हैं। यह सब इस सरकार की उदासीनता और निकम्मेपन का परिणाम है। पुलिस न तो नशा रोक पा रही है, सिरसा जिला में नशे से पीड़ित युवाओं की मौत का सिलसिला जारी है, अगर पुलिस सख्त है तो नशा कैसे बिक रहा है, कौन बेच रहा है। पुलिस जब तक नशा तस्करों की जड़ को खत्म नहीं करेगी नशा नहीं रूकने वाला है। जिस पुलिस के जिम्मे लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा है वहीं पुलिस आज आम जनता की परेशानी का सबब बनी हुई है, राइडर की नियुक्ति गश्त के लिए की जाती है पर उन्हें अब गली-गली में जाकर चालान काटने में लगाया हुआ है। सिरसा के लोग तालीबानी राज में जी रहे हैं। पुलिस की जो डयूटी है उसे ईमानदारी से निभानी चाहिए। कम से कम पुलिस को अपना ही स्लोगन याद करके घर से बाहर निकलना चाहिए।

किसानों को याद के लिए खाने पड़ रहे है धक्के

कुमारी सैलजा ने कहा कि एक ओर भाजपा स्वयं किसान हितेषी होने का दावा करती है पर भाजपा के राज में ही किसान सबसे ज्यादा परेशान हो रहा है, नकली, बीज, खाद और कीटनाशक के चलते वह पहले ही परेशान है, ऊपर से फसल खराब हो जाए तो उसके मुआवजे के लिए चक्कर काटने को ही मिलते है मुआवजा नहीं। किसानों की स्थिति और भी दयनीय होती जा रही है है।  सुबह चार बजे से लाइन में लगने के बावजूद केवल कुछ किसानों को ही खाद मिल पाई, बाकी किसान मायूस होकर लौटे। क्या यही है  किसान हितैषी  सरकार?

शहरों में सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार की लापरवाही से प्रदेश भर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। प्रदेश के 40 स्थानीय निकायों में घर घर से कूडा उठाने का कार्य प्रभावित हो रहा है क्योंकि जिन ठेकों की अवधि खत्म हो चुकी है उनके समय पर टेंडर नहीं लगाए गए है। हालात ये है कि हर शहर में कूड़े के ढ़ेर लगे हुए है लोग परेशान है, जब हर ओर से आवाज उठने लगी तो सरकार नींद से जाग रही है, हालात ये है कि अभी कम से कम दो माह तक सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट सकेगी।  जिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है उन पर कार्रवाई की जाए ताकि दूसरों को भी सबक मिल सके।

सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि  प्रदेश भर में कानून-व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए, नगरीय निकायों की सफाई व्यवस्था में ठोस और तत्काल कदम उठाए जाएं,  किसानों को खाद और बीज की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और पीडि़तों को न्याय मिले। कांग्रेस पार्टी जनता के हर मुद्दे को  सडक़ों पर भी संघर्ष करेगी। सैलजा ने  जनता से अपील की कि वे इस सरकार की विफलताओं को समझें और एकजुट होकर जवाब दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments