पुलिस लाइन ग्राउंड तरन तारन में राष्ट्रीय भावना और उत्साह के साथ मनाया गया देश की आज़ादी का 79वां दिवस
कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक्क ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की
कैबिनेट मंत्री ने शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह के पैतृक गांव नारली में नेचर पार्क बनाने के लिए 25 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की
आज़ादी के योद्धाओं और शहीद सैनिकों के परिवारों को किया गया सम्मानित
ज़रूरतमंदों को सिलाई मशीनें और ट्राई साइकिल भी भेंट किए गए
देश की आज़ादी का 79वां दिवस आज श्री गुरु अर्जन देव खेल स्टेडियम तरन तारन में राष्ट्रीय भावना और पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित ज़िला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि, पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री लालचंद कटारूचक्क ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की। राष्ट्रगान की धुन पर जब मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो पंजाब पुलिस के जवानों ने सम्मानपूर्वक सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और परेड से सलामी ली गई।
आज़ादी दिवस को समर्पित ज़िला स्तरीय समारोह में हलका विधायक खेमकरन स. सरवन सिंह धुन्न ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कंवलजीत सिंह बाजवा, डिप्टी कमिशनर तरन तारन श्री राहुल, आई. ए. एस. डी. आई. जी. राजपाल सिंह संधू, एस. एस. पी. तरन तारन श्री दीपक पारिक के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, श्री लालचंद कटारूचक्क, खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, वन और वन्यजीव संरक्षण मंत्री पंजाब ने कहा कि तरन तारन की इस ऐतिहासिक और धार्मिक धरती पर आज हम देश की आज़ादी का 79वां दिवस मना रहे हैं और इस अवसर पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।
कैबिनेट मंत्री श्री लालचंद कटारूचक्क ने अपने संदेश में कहा कि हमारी सरकार महान शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री बनने के बाद स. भगवंत सिंह मान ने अपने पद की शपथ शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में ली। इसके अलावा हमारी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह और संविधान के निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की तस्वीरें लगाई।
उन्होंने कहा कि मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मोहाली का नाम शहीद स. भगत सिंह के नाम पर रखने में अहम भूमिका निभाने के बाद अब पंजाब सरकार ने वहां शहीद-ए-आज़म का स्टैचू भी स्थापित किया है। सरकार ने शहीद जवानों के वारिसों के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की है।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट, गोइंदवाल साहिब को फरवरी 2024 में पी. एस. पी. सी. एल. द्वारा अधिग्रहण करने के बाद, जून 2025 में प्लांट लोड फैक्टर लगभग 78% तक पहुंच गया। अप्रैल 2022 से ट्रांसमिशन क्षमता (ए. टी. सी./टी. टी. सी.) 7400/8000 मेगावाट से बढ़ाकर 10400/10900 मेगावाट कर दी गई है, जिससे राष्ट्रीय ग्रिड से बिजली के आयात में वृद्धि हुई है। इसके अलावा 90% तक घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के ज़ीरो बिल मिल रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विदेशों में रहने वाले पंजाबियों को विभिन्न दस्तावेज़ों जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, जन्म का ना उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र, लेट जन्म एंट्री, पुलिस क्लीयरेंस, मेडिकल प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, ड्राइविंग प्रमाण पत्र, मृत्यु का प्रमाण पत्र, शादी, तलाकनामा, डिक्रीशीट, अडॉपशन डीड, हलफिया बयान, फिंगर प्रिंट और अन्य प्रमाण पत्र आदि की सुविधा दी जाती है। यह दस्तावेज़ संबंधित डिप्टी कमिशनर से प्रति हस्ताक्षर करवाने के 06 महीनों की अवधि के अंदर-अंदर विभाग के चंडीगढ़ स्थित दफ्तर से तस्दीक करवाए जा सकते हैं। अब यह सेवा ऑनलाइन ई-सनद पोर्टल के माध्यम से पूरे पंजाब में मुहैया करवाई गई है, जिससे प्रार्थी घर बैठे ही अपने दस्तावेज़ों को काउंटरसाइन करवाने संबंधी अप्लाई कर सकते हैं।
श्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि प्रवासी पंजाबियों द्वारा प्राप्त शिकायतों का निपटारा करने के लिए संबंधित विभागों और ए. डी. जी. पी., एन. आर. आई. विंग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा जाता है। पंजाब सरकार द्वारा एन. आर. आईज़ को अपनी समस्याओं के लिए वॉटसऐप नंबर 90560-09884 जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोज़गार देने का वादा पूरा करते हुए हमारी सरकार द्वारा अब तक 55 हज़ार से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं और यह सिलसिला जारी है। जल्दी ही शुरू होने वाली मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत हरेक पंजाब निवासी को 10 लाख रुपए की बीमा सुविधा दी जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के वादे को पूरा करते हुए 881 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए गए हैं। इन क्लीनिकों में 80 तरह की दवाइयां और 38 लैब टेस्ट की सेवाएं मुफ्त प्रदान की जा रही हैं।
श्री लाल चंद कटारूचक्क ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार द्वारा “युद्ध नशों विरुद्ध ” मुहिम के तीसरे चरण के हिस्से के रूप में सभी सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक अनोखा नशा रोकथाम पाठ्यक्रम शुरू किया गया, जिसके तहत लगभग 08 लाख विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के सेवन से बचने की जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि आशीर्वाद स्कीम के तहत, अनुसूचित जाति के 15,777 लाभार्थियों को इस साल अब तक 80 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी हो चुकी है। पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के लिए 25.90 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 115 सरकारी स्कूलों का नाम आज़ादी के योद्धाओं, शहीदों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले शख्सियतों के नाम पर रखा है। विद्यार्थियों को इन शख्सियतों की कुर्बानियों और योगदान के बारे में जागरूक करवाने के लिए इनकी तस्वीरें और संक्षिप्त जीवनियां स्कूलों में प्रदर्शित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले धान के खरीद सीज़न के मद्देनज़र 15 सितंबर तक पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाए जाएंगे। राज्य में से 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां ज़ोरों से जारी हैं। आने वाले खरीद सीज़नों के मद्देनज़र सुचारु ढंग से खरीद यकीनी बनाने के लिए चार सदस्यीय मंत्री समूह का गठन किया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि “श्री गुरु तेग बहादर जी हरियावल संकल्प” के तहत 2025-26 के दौरान हरेक ज़िले में 3.50 लाख पौधे लगाने की योजना तैयार की गई है। श्री गुरु तेग बहादर “पवित्र वन” योजना के हिस्से के तौर पर 52 “पवित्र वन” स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों में 289 और औद्योगिक क्षेत्रों में 83 “नानक बगिचीयां” स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के तहत ज़िला तरन तारन के सिविल अस्पताल में 16 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला क्रिटिकल केयर ब्लॉक/ट्रॉमा सेंटर इस साल के अंत में आम लोगों की सेवा में समर्पित किया जाएगा। इसके अलावा सब डिवीज़न अस्पताल, पट्टी में 07 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संभाल केंद्र की इमारत लगभग मुकम्मल है और 30 बिस्तरों वाला जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संभाल केंद्र जल्दी ही इलाका निवासियों को समर्पित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक्क द्वारा आज़ादी के योद्धाओं और शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया और ज़रूरतमंदों को सिलाई मशीनें और ट्राई साइकिल भी भेंट किए गए। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली शख्सियतों का विशेष सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने ज़िला तरन तारन के हलका खेमकरन में, शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह के पूर्वजों के गांव नारली में नेचर पार्क बनाने के लिए 25 लाख रुपए की ग्रांट देने का भी ऐलान किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जनरल श्री राजदीप सिंह बराड़, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास श्री संजीव शर्मा, डायरेक्टर प्रशासनिक पी. एस. पी. सी. एल, श्री जसबीर सिंह सुरसिंह, चेयरमैन ज़िला योजना कमेटी श्री गुरविंदर सिंह बहिड़वाल, श्री गुरदेव सिंह लाखणा चेयरमैन वेयर हाउस कारपोरेशन, श्री गुरदेव सिंह संधू वाइस चेयरमैन वन विभाग, श्री अंगददीप सिंह सोहल डायरेक्टर पंजाब यूथ डिवैलपमेंट, श्री रजिंदर सिंह उसमां चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट तरन तारन, चेयरमैन श्री बलजीत सिंह खैहरा, चेयरमैन हरजीत सिंह संधू और रुपिंदर कौर संधू वाइस चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट के अलावा सिविल और पुलिस अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आज़ादी दिवस को समर्पित ज़िला स्तरीय समारोह में हलका विधायक खेमकरन स. सरवन सिंह धुन्न ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कंवलजीत सिंह बाजवा, डिप्टी कमिशनर तरन तारन श्री राहुल, आई. ए. एस. डी. आई. जी. राजपाल सिंह संधू, एस. एस. पी. तरन तारन श्री दीपक पारिक के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, श्री लालचंद कटारूचक्क, खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, वन और वन्यजीव संरक्षण मंत्री पंजाब ने कहा कि तरन तारन की इस ऐतिहासिक और धार्मिक धरती पर आज हम देश की आज़ादी का 79वां दिवस मना रहे हैं और इस अवसर पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।
कैबिनेट मंत्री श्री लालचंद कटारूचक्क ने अपने संदेश में कहा कि हमारी सरकार महान शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री बनने के बाद स. भगवंत सिंह मान ने अपने पद की शपथ शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में ली। इसके अलावा हमारी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह और संविधान के निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की तस्वीरें लगाई।
उन्होंने कहा कि मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मोहाली का नाम शहीद स. भगत सिंह के नाम पर रखने में अहम भूमिका निभाने के बाद अब पंजाब सरकार ने वहां शहीद-ए-आज़म का स्टैचू भी स्थापित किया है। सरकार ने शहीद जवानों के वारिसों के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की है।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट, गोइंदवाल साहिब को फरवरी 2024 में पी. एस. पी. सी. एल. द्वारा अधिग्रहण करने के बाद, जून 2025 में प्लांट लोड फैक्टर लगभग 78% तक पहुंच गया। अप्रैल 2022 से ट्रांसमिशन क्षमता (ए. टी. सी./टी. टी. सी.) 7400/8000 मेगावाट से बढ़ाकर 10400/10900 मेगावाट कर दी गई है, जिससे राष्ट्रीय ग्रिड से बिजली के आयात में वृद्धि हुई है। इसके अलावा 90% तक घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के ज़ीरो बिल मिल रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विदेशों में रहने वाले पंजाबियों को विभिन्न दस्तावेज़ों जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, जन्म का ना उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र, लेट जन्म एंट्री, पुलिस क्लीयरेंस, मेडिकल प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, ड्राइविंग प्रमाण पत्र, मृत्यु का प्रमाण पत्र, शादी, तलाकनामा, डिक्रीशीट, अडॉपशन डीड, हलफिया बयान, फिंगर प्रिंट और अन्य प्रमाण पत्र आदि की सुविधा दी जाती है। यह दस्तावेज़ संबंधित डिप्टी कमिशनर से प्रति हस्ताक्षर करवाने के 06 महीनों की अवधि के अंदर-अंदर विभाग के चंडीगढ़ स्थित दफ्तर से तस्दीक करवाए जा सकते हैं। अब यह सेवा ऑनलाइन ई-सनद पोर्टल के माध्यम से पूरे पंजाब में मुहैया करवाई गई है, जिससे प्रार्थी घर बैठे ही अपने दस्तावेज़ों को काउंटरसाइन करवाने संबंधी अप्लाई कर सकते हैं।
श्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि प्रवासी पंजाबियों द्वारा प्राप्त शिकायतों का निपटारा करने के लिए संबंधित विभागों और ए. डी. जी. पी., एन. आर. आई. विंग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा जाता है। पंजाब सरकार द्वारा एन. आर. आईज़ को अपनी समस्याओं के लिए वॉटसऐप नंबर 90560-09884 जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोज़गार देने का वादा पूरा करते हुए हमारी सरकार द्वारा अब तक 55 हज़ार से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं और यह सिलसिला जारी है। जल्दी ही शुरू होने वाली मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत हरेक पंजाब निवासी को 10 लाख रुपए की बीमा सुविधा दी जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के वादे को पूरा करते हुए 881 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए गए हैं। इन क्लीनिकों में 80 तरह की दवाइयां और 38 लैब टेस्ट की सेवाएं मुफ्त प्रदान की जा रही हैं।
श्री लाल चंद कटारूचक्क ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार द्वारा “युद्ध नशों विरुद्ध ” मुहिम के तीसरे चरण के हिस्से के रूप में सभी सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक अनोखा नशा रोकथाम पाठ्यक्रम शुरू किया गया, जिसके तहत लगभग 08 लाख विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के सेवन से बचने की जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि आशीर्वाद स्कीम के तहत, अनुसूचित जाति के 15,777 लाभार्थियों को इस साल अब तक 80 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी हो चुकी है। पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के लिए 25.90 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 115 सरकारी स्कूलों का नाम आज़ादी के योद्धाओं, शहीदों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले शख्सियतों के नाम पर रखा है। विद्यार्थियों को इन शख्सियतों की कुर्बानियों और योगदान के बारे में जागरूक करवाने के लिए इनकी तस्वीरें और संक्षिप्त जीवनियां स्कूलों में प्रदर्शित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले धान के खरीद सीज़न के मद्देनज़र 15 सितंबर तक पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाए जाएंगे। राज्य में से 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां ज़ोरों से जारी हैं। आने वाले खरीद सीज़नों के मद्देनज़र सुचारु ढंग से खरीद यकीनी बनाने के लिए चार सदस्यीय मंत्री समूह का गठन किया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि “श्री गुरु तेग बहादर जी हरियावल संकल्प” के तहत 2025-26 के दौरान हरेक ज़िले में 3.50 लाख पौधे लगाने की योजना तैयार की गई है। श्री गुरु तेग बहादर “पवित्र वन” योजना के हिस्से के तौर पर 52 “पवित्र वन” स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों में 289 और औद्योगिक क्षेत्रों में 83 “नानक बगिचीयां” स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के तहत ज़िला तरन तारन के सिविल अस्पताल में 16 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला क्रिटिकल केयर ब्लॉक/ट्रॉमा सेंटर इस साल के अंत में आम लोगों की सेवा में समर्पित किया जाएगा। इसके अलावा सब डिवीज़न अस्पताल, पट्टी में 07 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संभाल केंद्र की इमारत लगभग मुकम्मल है और 30 बिस्तरों वाला जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संभाल केंद्र जल्दी ही इलाका निवासियों को समर्पित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक्क द्वारा आज़ादी के योद्धाओं और शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया और ज़रूरतमंदों को सिलाई मशीनें और ट्राई साइकिल भी भेंट किए गए। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली शख्सियतों का विशेष सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने ज़िला तरन तारन के हलका खेमकरन में, शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह के पूर्वजों के गांव नारली में नेचर पार्क बनाने के लिए 25 लाख रुपए की ग्रांट देने का भी ऐलान किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जनरल श्री राजदीप सिंह बराड़, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास श्री संजीव शर्मा, डायरेक्टर प्रशासनिक पी. एस. पी. सी. एल, श्री जसबीर सिंह सुरसिंह, चेयरमैन ज़िला योजना कमेटी श्री गुरविंदर सिंह बहिड़वाल, श्री गुरदेव सिंह लाखणा चेयरमैन वेयर हाउस कारपोरेशन, श्री गुरदेव सिंह संधू वाइस चेयरमैन वन विभाग, श्री अंगददीप सिंह सोहल डायरेक्टर पंजाब यूथ डिवैलपमेंट, श्री रजिंदर सिंह उसमां चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट तरन तारन, चेयरमैन श्री बलजीत सिंह खैहरा, चेयरमैन हरजीत सिंह संधू और रुपिंदर कौर संधू वाइस चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट के अलावा सिविल और पुलिस अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।