Saturday, August 30, 2025
Homeहरियाणाभाजपा सरकार ने गरीबों के थाली से छीन लिया सरसों का तेल:...

भाजपा सरकार ने गरीबों के थाली से छीन लिया सरसों का तेल: कुमारी सैैलजा

भाजपा सरकार ने गरीबों के थाली से छीन लिया सरसों का तेल: कुमारी सैैलजा

 

48 लाख गरीब परिवारों से दुश्मनी निकाल रही है सरकार, क्या यही ‘सुशासन’ और ‘सबका साथ-सबका विकास’ है?

 

Priyanka Thakur

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से जो भी वायदा करती है काम उसके ठीक उलट करती है, आंकड़ों की बाजीगरी से गुमराह करती आई है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता में गरीब और आमजन कहीं नहीं हैं। सरकार ने अब गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लगभग 48 लाख परिवारों को मिलने वाले रियायती सरसों तेल की कीमत 40 से बढ़ाकर 100 कर दी है। यह निर्णय सरासर जनविरोधी है और सीधे तौर पर गरीबों की रसोई पर आर्थिक हमला है।

 

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार की इस नीति की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार का यह फैसला गरीबों से उनकी रोटी छीनने के समान है। जब महंगाई आसमान छू रही है, तब सरकार को राहत देनी चाहिए थी, लेकिन इसके उलट गरीब परिवारों से रियायती दर पर मिलने वाला तेल भी छीन लिया गया। सरकार जो तेल पहले दे रही थी उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए थे, इस पर कार्रवाई करने के बजाए सरकार ने सरसों तेल के दाम ही बढ़ा दिए। सरकार राशन डीलरों की मनमानी पर आज तक अंकुश नहीं लगा पाई है। मनमाने ढंग से राशन का वितरण किया जाता है।

 

बिजली दरों में बढ़ोतरी कर तोड़ी कमर

प्रदेश की भाजपा सरकार एक के बाद एक लोगों को झटके देने में लगी हुई है, कहा जा सकता है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर जनता से विश्वासघात कर रही है। अभी बिजली दरों में बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़कर रख दी है, बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार तो कर नहीं पाई, लोग अघोषित कट से परेशान है, बिलों को बढ़ा चढ़ाकर भेजा जाता है, जिसके घर में केवल बल्ब ही जलते है उनके बिल हजारों रुपये में भेज दिए जाते है जिन्हें ठीक कराने के लिए लोगों को काम धंधा छोड़कर कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते है।

 

भाजपा सरकार का झुकाव अमीरों की ओर ज्यादा दिखाई देता है, वह कागजों में ही गरीबों की हितेषी है जबकि धरातल पर सरकार गरीबों की कोई सहायता नहीं कर रही है। कुमारी सैलजा ने सरकार से पूछा है कि भाजपा सरकार इन 48 लाख गरीब परिवारों से आखिर कैसी दुश्मनी निकाल रही है? क्या यही ‘सुशासन’ और ‘सबका साथ-सबका विकास’ है? सांसद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि गरीब परिवारों को मिलने वाले सरसों तेल की कीमत तुरंत घटाई जाए और पूर्व की तरह 40 रुपए में ही उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी चेताया कि अगर सरकार ने गरीबों की अनदेखी जारी रखी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन चलाएगी।

 

बॉक्स

 

सांसद कुमारी सैलजा 03 जुलाई को सिरसा में लेंगी दिशा की बैठक

 

सांसद कुमारी सैलजा 3 जुलाई को सिरसा के पंचायत भवन में आयोजित जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगी, इस बैठक में सभी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में विभिन्न विभागों में विभिन्न योजना और कार्यक्रम के तहत जारी कामों की समीक्षा की जाएगी। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments