उपायुक्त ने संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Priyanka Thakur
जिला उपायुक्त श्री वरजीत वालिया ने आज संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जमीनी स्तर पर बाढ़ रोकथाम प्रबंधों की अग्रिम तैयारियों का निरीक्षण किया तथा आम लोगों की जान, माल व पशुधन की सुरक्षा के लिए बाढ़ रोकथाम के लिए किए गए अग्रिम प्रबंधों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आगामी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने भल्लारी, अगमपुर, शाहपुर बेला, खड्ड बठलौर आदि स्थानों के दौरे के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन संभावित बाढ़ की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में भारी बारिश, भाखड़ा बांध में पानी की आवक तथा सतलुज व स्वां नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है।
श्री वर्जीत वालिया ने कहा कि विगत वर्षों में जो क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित रहे हैं तथा जिन क्षेत्रों में बाढ़ के कारण नुकसान हुआ है, उन सभी क्षेत्रों/स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांवों और शहरों में बरसाती नालों, खाइयों, पुलियों, पुलियों और जल निकासी चैनलों के अवरुद्ध होने से अक्सर बाढ़ आती है। प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल जलस्तर ठीक है, किसी भी प्रकार के खतरे की आशंका नहीं है, लेकिन प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह पहले से ही सभी प्रबंध पूरे रखें ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
उपायुक्त ने अधिकारियों को बरसात के मौसम में सतर्क रहने तथा मूलभूत सुविधाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले वर्षों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की तथा वहां मौजूदा स्थिति में किए गए प्रबंधों तथा मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त चंद्रज्योति सिंह, मुख्यमंत्री फील्ड अधिकारी अभिमन्यु मलिक, आरटीए गुरविंद्र सिंह जौहल, एसडीएम सचिन पाठक, एक्सियन माइनिंग तुषार गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।