Tuesday, July 1, 2025
Homeचंडीगढ़भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश टीम की पहली बैठक कमलम कार्यालय में सम्पन्न, संगठनात्मक...

भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश टीम की पहली बैठक कमलम कार्यालय में सम्पन्न, संगठनात्मक दिशा पर हुई चर्चा

भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश टीम की पहली बैठक कमलम कार्यालय में सम्पन्न, संगठनात्मक दिशा पर हुई चर्चा
चंडीगढ़, Priyanka Thakur, 28 जून

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ की नवगठित प्रदेश टीम की पहली बैठक शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय “कमलम”, सेक्टर 33 में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने की। बैठक में सभी नए पदाधिकारी शामिल हुए और टीम के औपचारिक परिचय के साथ-साथ आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने बैठक की शुरुआत में सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ संगठन को मजबूत करने की दिशा में सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी।

बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष दविंदर सिंह बबला, भरत कुमार, नरेश पंचाल और इंद्रा सिंह शामिल रहे। महामंत्रियों के रूप में रामबीर भट्टी और संजीव कुमार राणा ने भाग लिया।

सचिव पद पर शशि शंकर तिवारी, रुचि शेखरी, मनीष शर्मा, सोनिया दुग्गल, अमनदीप सिंह और मीनाक्षी ठाकुर उपस्थित रहे। सह-कोषाध्यक्ष अभी भसीन, जबकि कार्यालय सचिव दीपक मल्होत्रा और संजय पुरी ने बैठक में भाग लिया।

मुख्य प्रवक्ता धरेंदर ताएल, सोशल मीडिया इंचार्ज मोहिंदर कुमार निराला, आईटी कन्वीनर शिवेन्दर मंतोत्रा और मीडिया इंचार्ज रवि रावत भी बैठक में मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, सेल कोऑर्डिनेटर शक्ति प्रकाश देवशाली और सह-कोऑर्डिनेटर रमेश साहौर ने भी भागीदारी की।

बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने, बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त करने और जनसंपर्क अभियानों को तेज़ करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments