Monday, September 1, 2025
Homeचंडीगढ़कूड़े का पहाड़ अब भी वैसा ही है: चौधरी

कूड़े का पहाड़ अब भी वैसा ही है: चौधरी

कूड़े का पहाड़ अब भी वैसा ही है: चौधरी

कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता श्री नरेन्द्र चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण डंपिंग ग्राउंड की बदबू से कॉलोनी वासियों का सांस लेना मुश्किल हो गया है।

श्री चौधरी ने कहा कि 20 दिसंबर 2019 को चंडीगढ़ के सांसद एवं चंडीगढ़ के प्रशासक ने डम्पिंग ग्राउंड पर 33 करोड़ रुपये के टेंडर कचरा खनन प्रोजेक्ट को एक कंपनी को आवंटित करते समय डड्डू माजरा डम्पिंग ग्राउंड पर उद्घाटन समारोह में कॉलोनी वासियों के संबोधन में कहा था कि 18 महीने में इस कूड़े के पहाड़ को खत्म कर दिया जाएगा।

श्री चौधरी ने कहा कि निर्धारित समय से लगभग 4 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन डंपिंग ग्राउंड में कूड़े का पहाड़ अभी भी अपनी जगह पर खड़ा है।

चौधरी ने कहा कि जब चंडीगढ़ के नेता सांसद मनीष तिवारी ने डंपिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले लोगों का दर्द सुना तो उन्होंने संसद में उनके दर्द और डंपिंग ग्राउंड की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से उठाया और केंद्रीय राज्य मंत्री से आश्वासन मिला कि जुलाई तक डंपिंग ग्राउंड को कूड़े से मुक्त कर दिया जाएगा।

श्री चौधरी ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले युवाओं की शादी न होने की नौबत आ गई है, यहां कोई लड़की शादी करने को तैयार नहीं है, इसलिए लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हैं।

चौधरी ने कहा कि अगर खनन परियोजना प्लांट के संचालक समय पर काम नहीं कर पा रहे हैं तो इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है और अगर नगर निगम से संबंधित कोई अधिकारी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पा रहा है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments