Tuesday, July 1, 2025
Homeचंडीगढ़राज्यपाल ने आठ वर्षीय पर्वतारोही आर्यन पर्वतारोही आर्यन व उसके परिवार को...

राज्यपाल ने आठ वर्षीय पर्वतारोही आर्यन पर्वतारोही आर्यन व उसके परिवार को बधाई दी।

राज्यपाल ने आठ वर्षीय पर्वतारोही आर्यन व उसके परिवार को बधाई दी।
 
चंडीगढ़, 12 जून 2025 – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से गुरुवार को राजभवन में आठ वर्षीय पर्वतारोही आर्यन ने अपने परिवार के साथ मुलाकात की। आर्यन ने राज्यपाल को बताया कि उन्होंने ‘नशा मुक्त हरियाणा और नशा मुक्त भारत’ के अभियान के तहत ‘नशा छोड़ों आगे बढ़ो आर्यन की सुनो‘ के नारे के साथ 14 मई 2025 को अपने परिवार के साथ 5,364 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट बेस कैंप की चढ़ाई पूरी की और वहां भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने इस महान उपलब्धि के लिए आर्यन को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने आर्यन की प्रशंसा करते हुए कहा, “इतनी कम उम्र में आपने असंभव को संभव कर दिखाया है। आपका यह प्रयास न केवल युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि आपकी उपलब्धि हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।”
आर्यन ने बताया कि उन्होंने इससे पहले हरियाणा की सबसे ऊंची चोटी ‘करोह पीक’, शिवालिक रेंज की सबसे ऊंची चोटी ‘चूड़धार’, विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क ‘खारदुंग ला’, और ‘भृगु झील’ की चढ़ाई भी सफलतापूर्वक पूरी की है। उन्होंने अपने भविष्य के लक्ष्य साझा करते हुए कहा कि वह बड़े होकर भारतीय वायु सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
राज्यपाल ने आर्यन के साहस, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति की भावना की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप इसी प्रकार नई ऊंचाइयां हासिल कर हरियाणा और भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन करोगे।
आर्यन हरियाणा की प्रसिद्ध पर्वतारोही पद्यश्री से सम्मानित श्री ममता सौदा जी के बेटे हैं। इन्होंने भी 2010 में माउंट एवरेस्ट को फतह किया। वर्तमान में हरियाणा पुलिस सेवा में कार्यरत है। मुलाकात के दौरान आर्यन के पिता श्री राजीव कुमार भी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments