“ड्रग्स पर युद्ध”
126 ग्राम हेरोइन के साथ 2 नशेड़ी गिरफ्तार
नशा तस्करों की सूचना सुरक्षित पंजाब नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर दी जाए – एसएसपी
रूपनगर, 04 जुलाई: पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे “नशे के विरुद्ध युद्ध” अभियान को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए रूपनगर जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूपनगर स. गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पंजाब श्री गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के अनुसार तथा उप पुलिस महानिरीक्षक रूपनगर रेंज रूपनगर स. हरचरण सिंह भुल्लर के नेतृत्व में रूपनगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “युद्ध नशेया लैला” के तहत रूपनगर जिला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न मामलों में नशे के आदी 1 व्यक्ति को काबू करके 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनसे 126 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है।
इस संबंध में और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जंग मुहिम को जारी रखते हुए विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी व गश्त के माध्यम से नशा तस्करों व शरारती तत्वों की जांच की जा रही है, जिसके दौरान थाना श्री चमकौर साहिब पुलिस द्वारा हरविंदर सिंह व रणजोत सिंह निवासी डाहर को गिरफ्तार कर उनके पास से 126 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई तथा थाना भगवंतपुर पुलिस द्वारा नशा करने वाले दर्शन सिंह निवासी गांव भगवंतपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए।
इसके अलावा, प्रोजेक्ट ‘संपर्क’ के तहत आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने तथा जनता और पुलिस के बीच तालमेल को और बढ़ाने के लिए गांवों में राजपत्रित अधिकारियों और पुलिस थानों के मुख्य अधिकारियों के साथ बैठकें की गईं, जहां उन्हें पंजाब नशा विरोधी हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके सुझाव भी लिए गए।
एसएसपी रूपनगर ने लोगों से अपील की कि वे नशे की बुराई को खत्म करने के लिए पुलिस का पूरा सहयोग करें और अगर उनके इलाके में कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी में संलिप्त है तो उसकी जानकारी सुरक्षित पंजाब नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 (व्हाट्सएप चैटबॉट) या जिला पुलिस नंबर पर साझा करें। सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।