Tuesday, July 1, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में खाद की भारी किल्लत, खरीफ की बुवाई संकट में

हरियाणा में खाद की भारी किल्लत, खरीफ की बुवाई संकट में

हरियाणा में खाद की भारी किल्लत, खरीफ की बुवाई संकट में
Priyanka Thakur
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, उत्तराखंड की प्रभारी, सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में किसानों को खाद की किल्लत से जूझने पर भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। सांसद ने कहा कि नायब सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार और केंद्र में बैठी भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किसानों को केवल धोखा दिया है। ना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पूरी खरीदी हो रही है और ना ही खरीफ फसल की बुवाई के लिए आवश्यक खाद का इंतजाम किया गया है। भाजपा ने सदैव किसानों को आश्वासन देकर गुमराह किया है।
मीडिया को जारी एक बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की लापरवाही और नीति विफलता के कारण प्रदेश के किसानों को डीएपी और यूरिया जैसे आवश्यक खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कई जिलों में हालात ऐसे हैं कि किसान खाद पाने के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन स्टॉक उपलब्ध नहीं है। दूसरी ओर, जो खाद उपलब्ध है, उसमें भी कालाबाजारी और बिचौलियों की मनमानी देखी जा रही है। उन्होंने कहा, केंद्र से हरियाणा को खरीफ फसलों के लिए जितना खाद मिलना चाहिए था, उसका आधा स्टॉक भी राज्य को नहीं मिल पाया है।  किसानों को खाद के नाम पर गैरजरूरी सामान जबरन खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो अत्यंत शर्मनाक है। सांसद ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में खाद की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर है। सरकार वास्तविक स्थिति को छिपाकर यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि सब कुछ ठीक है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी और दिल्ली में बैठे उनके नेता किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति पहले ही कमजोर है और अब समय पर खाद न मिलने से खरीफ फसलों की बुवाई संकट में पड़ गई है। ऐसे में उत्पादन में गिरावट आना तय है, जिससे किसानों को भविष्य में और गहरे नुकसान का सामना करना पड़ेगा। कुमारी सैलजा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के अधिकारों की लड़ाई संसद से लेकर सड़कों तक लड़ेगी और जब तक खाद की आपूर्ति सुचारू नहीं होती तथा कालाबाजारी पर रोक नहीं लगती, तब तक सरकार को चैन से नहीं बैठने दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि हरियाणा का किसान सब समझ रहा है और समय आने पर भाजपा को इसका जवाब देगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments