Tuesday, July 1, 2025
Homeचंडीगढ़अल राबिक फाउंडेशन की ओर से वृक्षारोपण अभियान शुरू

अल राबिक फाउंडेशन की ओर से वृक्षारोपण अभियान शुरू

अल राबिक फाउंडेशन की ओर से वृक्षारोपण अभियान शुरू

चण्डीगढ़ : अल-राबिक फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सेक्टर 45 में पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट आकिब लुकमान ने कहा पेड़ सिर्फ ऑक्सीजन नहीं देते, बल्कि एक बेहतर कल की नींव भी रखते हैं। हर एक इंसान का फर्ज है कि वो प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाए।
उन्होंने कहा कि हर एक पौधा इस धरती को हरा-भरा बनाने की ओर एक छोटा लेकिन सशक्त कदम है। उनका उद्देश्य है कि हर शहर, हर गांव को हरा-भरा और स्वच्छ बनाया जाए। उन्होंने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। इसके अलावा, संस्था निशुल्क अंग्रेजी स्पीकिंग का कोर्स करा रही है और निशुल्क सिलाई सिखाने की सेवा की तैयारी में लगी हुई है जिससे महिलाएं और युवतियां आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments