विक्रमादित्य सिंह ने दूसरी बार रचा विवाह, दुल्हन के साथ शिमला पहुंचे
हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित गुरुद्वारे में अपनी दूसरी शादी की। समारोह में उन्होंने डॉ. अमरीन कौर, जो पंजाब यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, के साथ सिख रीति-रिवाज से ‘आनंद कारज’ की रस्में पूरी की। विवाह बेहद सादे तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें केवल परिवार और करीबी लोग उपस्थित थे।
बारात चंडीगढ़ के ललित होटल से गुरुद्वारे तक गई, और विवाह के बाद विक्रमादित्य सिंह और उनकी दुल्हन शिमला के निजी आवास हॉलीलाज पहुंचे, जहाँ गृह प्रवेश की रस्में संपन्न की जाएंगी।
डॉ. अमरीन कौर का परिवार पंजाब से है, और वे पेशेवर तौर पर प्रतिष्ठित हैं। विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के पुत्र, शिमला ग्रामीण से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं। यह उनकी दूसरी शादी है; पहली पत्नी उदयपुर की राजकुमारी सुदर्शना सिंह थीं, जिनसे तलाक हो चुका है।