मताधिकार हमारे लोकतंत्र की आत्मा है: कुमारी सैलजा
चंडीगढ़, 15 अगस्त।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कि मताधिकार हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। इस मौके पर हम सभी को प्रण ले भाईचारा, लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट रहे।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि आज हम अपने देश की आजादी की वर्षगांठ मना रहे है, ये आजादी हमें किसी ने उपहार में नहीं दी, इसके लिए असंख्य वीर और वीरांगनाओं ने कुर्बानियां दी और प्राण न्यौछावर किए। ये केवल विदेशी हुकूमत से मुक्ति नहीं बल्कि एक संकल्प था कि भारत के हर नागरिक को समान अधिकार मिले और वह संविधान के अनुसार मिले अधिकारों का बिना किसी डर के प्रयोग करेगा।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि मताधिकार हमारे लोकतंत्र की आत्मा है पर दुख होता है कि वोट चोरी कर इस पर प्रहार किया जा रहा है। वोट चोरी हमारे लोकतंत्र, हमारे संविधान और हमारे शहीदों की कुर्बानियों के साथ विश्वासघात है। कुमारी सैलजा ने कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हमारी इस लड़ाई को मजबूती से लड़ रहे हैं ताकि हम सुरक्षित रहे और हमारे एक एक वोट का सम्मान सुरक्षित रहे। इस मौके पर आज हम सभी प्रण ले कि भाईचारा, लोकतांत्रिक मूल्य और संविधान की रक्षा के लिए हम एकजुट रहें।