पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने 126 लिपिकों को वरिष्ठ सहायकों के पद पर पदोन्नत किया
- डीईओ कार्यालयों और डीआईईटी में सभी रिक्त वरिष्ठ सहायक पदों को भरने के लिए पदोन्नति की जाएगी: हरजोत सिंह बैंस
Priyanka Thakur
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने कर्मचारियों को बढ़ावा देते हुए 126 क्लर्कों को फील्ड स्टाफ से सीनियर असिस्टेंट के पद पर पदोन्नत किया है। यह फैसला न केवल प्रशासनिक कार्यकुशलता को बढ़ाएगा बल्कि कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रेरित भी करेगा।
आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इन पदोन्नतियों से जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालयों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) में रिक्त सभी सीनियर सहायक पद भरे जाएंगे, जिससे शासन में सुधार होगा।
पदोन्नत कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देते हुए श्री हरजोत सिंह बैंस ने उन्हें अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि ये पदोन्नतियां हमारे कर्मचारियों को और भी बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रेरित करेंगी।’’ उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पदोन्नत करने और प्रमुख रिक्तियों को भरने के जरिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कामकाज को और अधिक सुचारू बनाने तथा प्रशासनिक प्रभावकारिता बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।