क्लासरूम से बोर्डरूम: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के लिए उद्यमिता पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार
• पंजाब के स्कूलों में 5.60 लाख से अधिक विद्यार्थी पढ़ेंगे उद्यमिता का पाठ: हरजोत सिंह बैंस
चंडीगढ़, 27 नवंबर:
पंजाब के शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के युवाओं को स्व-रोज़गार की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से एक मिसाल कायम करने वाली पहल के तहत पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के लिए उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप ) पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। यह कोर्स विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने और रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
स बैंस ने अकादमिक वर्ष 2022-23 में 11वीं कक्षा के लिए शुरू किए गए बिज़नेस ब्लास्टर प्रोग्राम की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि बोर्ड ने 3,692 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में उद्यमिता को अनिवार्य विषय के रूप में लागू कर शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का मजबूत संदेश दिया है। इसके साथ ही 104 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 10,382 शिक्षकों और 231 मास्टर ट्रेनरों को उद्यमिता पढ़ाने के कौशल से लैस किया गया है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का पाठ्यक्रम और पाठ्य-पुस्तकें पहले ही तैयार कर ली गई हैं, जिसके चलते अकादमिक वर्ष 2026-27 में लगभग 5.60 लाख विद्यार्थी बिना किसी बाधा के उद्यमिता विषय की पढ़ाई कर सकेंगे। यह व्यापक पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के विचारों को व्यावहारिक उद्यमों में बदलने में सहायक होगा, जिसमें स्टार्टअप से जुड़ी चुनौतियाँ, कानूनी प्रक्रियाएँ, वित्त, बजट और अन्य महत्वपूर्ण पहलू शामिल होंगे। इससे पंजाब का युवा रोजगार देने वाला और भविष्य के आर्थिक विकास का वाहक बन सकेगा।
यह पहल मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की उस महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता को पूरा करती है, जिसमें सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों को स्व-रोज़गार, स्टार्टअप और उद्यमिता से जुड़ी सोच और व्यावहारिक कौशल प्रदान करने की बात कही गई है। इस कदम से राज्य के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।


