Wednesday, October 22, 2025
Homeदेशमिजोरम के लिए ऐतिहासिक दिन: प्रधानमंत्री मोदी ने बैराबी–सैरांग रेलवे लाइन का...

मिजोरम के लिए ऐतिहासिक दिन: प्रधानमंत्री मोदी ने बैराबी–सैरांग रेलवे लाइन का किया उद्घाटन

मिजोरम में विकास का नया अध्याय

आज का दिन मिजोरम के लिए ऐतिहासिक बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम की राजधानी आइजोल पहुंचे और यहां बहुप्रतीक्षित बैराबी–सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। यह पहली बार है जब मिजोरम भारतीय रेलवे नेटवर्क से सीधा जुड़ गया है। इससे न केवल राज्य की राजधानी बल्कि पूरे प्रदेश को देश की राजधानी और अन्य हिस्सों से रेल कनेक्टिविटी मिल पाएगी।

हालांकि, लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री लेंगपुई हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर के जरिए लामुअल ग्राउंड तक नहीं पहुंच सके, लेकिन कार्यक्रम को लेकर जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था।

आजादी के 78 वर्षों बाद रेल कनेक्टिविटी

आजादी के 78 साल और भारतीय रेलवे के 172 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मिजोरम को रेलवे से जोड़ा गया। यह वह पल है, जिसका इंतजार राज्य की जनता ने दशकों तक किया था। पहली बार मिजोरम के लोग रेल की सीटी सुनने जा रहे हैं।

सैरांग रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का असली विकास तभी संभव है, जब सीमावर्ती और दूर-दराज के राज्यों तक बुनियादी ढांचा पहुंचे। उनकी यह दृष्टि भी रही है कि भारत के हर राज्य की राजधानी को रेल से जोड़ा जाए।

9,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

रेलवे लाइन के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं सड़क, ऊर्जा, खेल और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल मिजोरम बल्कि पूरे उत्तर-पूर्वी भारत की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में बड़ा बदलाव आएगा।

ईस्ट एक्ट नीति का प्रभाव

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “ईस्ट एक्ट पॉलिसी” के अंतर्गत केंद्र सरकार का उद्देश्य उत्तर-पूर्वी राज्यों को राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोड़ना है। मिजोरम में रेलवे लाइन का विस्तार उसी दृष्टिकोण का हिस्सा है। यह कनेक्टिविटी न केवल व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

मिजोरम के लिए नए अवसर

इस रेलवे लाइन के शुरू होने से मिजोरम के किसानों और स्थानीय व्यापारियों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। अब वे अपने उत्पादों को आसानी से देश के अन्य हिस्सों तक भेज सकेंगे। इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे।

रेलवे कनेक्टिविटी से पर्यटन उद्योग को भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि अब पर्यटक आसानी से मिजोरम तक रेल से पहुंच पाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments