Tuesday, October 21, 2025
Homeपंजाबपंजाब में तीन दिन बारिश का अलर्ट, भाखड़ा और पौंग बांध से...

पंजाब में तीन दिन बारिश का अलर्ट, भाखड़ा और पौंग बांध से पानी छोड़ा गया

चंडीगढ़, 6 अक्टूबर 2025:Priyanka Thakur
पंजाब में अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। रविवार सुबह कई जिलों में तेज आंधी और बरसात हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। फिरोजपुर, जालंधर, पठानकोट समेत कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई है।

जालंधर में सोमवार को भगवान वाल्मीकि प्रगटोत्सव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले रविवार को सुबह तेज आंधी और बारिश के चलते अली मोहल्ला स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर के बाहर लगा पंडाल गिर गया। हालांकि किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पुलिस और वाल्मीकि उत्सव कमेटी ने मौके पर पहुंचकर पंडाल को ठीक करवाया।

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भाखड़ा बांध प्रबंधन ने शनिवार को चारों फ्लड गेट दो-दो फीट तक खोल दिए थे, जिससे करीब 7000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि भाखड़ा बांध का जलस्तर 1672.62 फीट है जो खतरे के निशान से सात फीट नीचे है। हिमाचल और पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि नंगल बांध से नंगल और श्री आनंदपुर साहिब नहरों में 20,000 क्यूसेक जबकि सतलुज दरिया में 16,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। अब भाखड़ा से 7000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से दरिया का जलस्तर लगभग आधा फीट बढ़ सकता है। फिलहाल किसी तरह के खतरे की स्थिति नहीं है।

इसी तरह पौंग बांध से भी शनिवार को 7422 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह निर्णय मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के चलते एहतियाती कदम के रूप में लिया गया है। विभाग ने 5 और 6 अक्टूबर के लिए ऑरेंज तथा 7 अक्टूबर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

बीबीएमबी प्रबंधन के अनुसार, पहले पौंग बांध से 32,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की योजना थी, लेकिन कैचमेंट एरिया में पर्याप्त वर्षा न होने के कारण मात्रा घटाकर 7422 क्यूसेक कर दी गई। यदि आने वाले दिनों में बारिश बढ़ी, तो स्पिलवे से पानी की निकासी भी बढ़ाई जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments