Saturday, December 6, 2025
Homeहरियाणायमुनानगर: 200 रुपए को लेकर हुआ खूनी झगड़ा, दो आरोपी सिख युवक...

यमुनानगर: 200 रुपए को लेकर हुआ खूनी झगड़ा, दो आरोपी सिख युवक गिरफ्तार

News Written by: Priyanka Thakur

यमुनानगर के जगाधरी बाजार में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए खूनी विवाद के मामले में पुलिस ने 17 दिन बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान तुषार उर्फ शेर सिंह, जो बाबा फूड जंक्शन चलाता है, और उसके साथी रोहन के रूप में हुई है। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह विवाद मात्र 200 रुपए को लेकर शुरू हुआ था। पीड़ित युवक जागृत अंडे सप्लाई का काम करता है। 14 नवंबर को वह बर्गर खरीदने बाबा फूड जंक्शन पहुंचा था और 300 रुपए के बर्गर पैक कराकर 500 रुपए दिए। तुषार ने खुले पैसे न होने का हवाला देते हुए अगले दिन 200 रुपए लेने को कहा।

अगले दिन जब जागृत पैसे लेने पहुंचा तो आरोपी तुषार ने पैसे देने से इनकार करते हुए सामान लेने को कहा। इसी बात पर विवाद बढ़ा और तुषार व उसके साथी रोहन ने जागृत पर हमला कर दिया। पहले कड़े से सिर पर वार किया और फिर सड़क पर गिरने पर उसके हाथ पर किरपाण से वार किया, जिससे युवक का हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया और नसें कट गईं।

युवक का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में जारी है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और लगातार तलाश के बाद बीती रात उन्हें काबू कर लिया। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments