Tuesday, January 21, 2025
Homeबिज़नेसपंजाब में जल्द आएगी कृषि नीति, पंजाब विधानसभा मे सीएम का ऐलान

पंजाब में जल्द आएगी कृषि नीति, पंजाब विधानसभा मे सीएम का ऐलान

वहीं सीएम भगवन्त मान ने पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा लगाए गए आरोपो की पंजाब के सीएम DAP को लेकर केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा से पंजाब के लिए बात नही कर रहे जबकि देश के तमाम राज्यो के सीएम अपने अपने प्रदेशो के लिए केंद्र से DAP का कोटा ले रहे है। इस पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि ज़रूरी नही है कि सीएम खुद दिल्ली जाकर केंद्र के सामने अपनी मांग रखे। मैंने जे पी नड्डा से फ़ोन पर बात की। उन्होंने भरोसा दिया कि पंजाब का कोटा नही रोका जाएगा। पूरा कोटा दिया जाएगा।

 

उन्होंने कोंग्रेस के विधायक संदीप जाखड़ को कहा कि इस बारे में अपने चाचा सुनील जाखड़ को बता देना।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments