आज दिनांक 17-12-2025 को चंडीगढ़ टेनामेंट्स कॉलोनी और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने चंडीगढ़ प्रदेश के चीफ़ सेक्रेटरी माननीय राजेश प्रसाद जी से मुलाकात की। और टेनामेंटस कोलोनिओ के मकानों के मालिकाना हक को लेकर ज्ञापन भी सोंपा। प्रतिनिधि मण्डल में संस्था के चेयरमैन दीपक शर्मा, अध्यक्ष अनिल दुबे, चंडीगढ़ के पूर्व मेयर अरुण सूद, संस्था के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह एवं रामलाल, सचिव सतपाल, ललित एवं रवि कुमार उपस्थित रहे।
संस्था के चेयरमैन दीपक शर्मा ने बताया की संस्था की तरफ से पूर्व मेयर अरुण सूद एवं संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ने माननीय चीफ़ सेक्रेटरी के समक्ष कालोनियों के विषय को बड़े ही सुचारू रूप से रखा गया। और उनके सामने कॉलोनी के मकानों के रुके हुए किराए और किस्तों के मामले को भी उठाया।
अंत में चीफ़ सेक्रेटरी राजेश प्रसाद जी ने चंडीगढ़ टेनिमेंट्स कॉलोनी और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन संस्था के द्वारा बताए गए सारे विषय को सुनकर उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से टेनामेंटस के मकानों के रूके हुए कामों के लिए जल्द से जल्द कोई रणनीति बनाई जाएगी।


