Tuesday, October 21, 2025
Homeदेशभारत ने ट्रेन से दागी अग्नि प्राइम मिसाइल, 2000 किमी तक भेदने...

भारत ने ट्रेन से दागी अग्नि प्राइम मिसाइल, 2000 किमी तक भेदने में सक्षम

भारत ने ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया, 2000 किमी तक मारक क्षमता

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार सुबह अपनी रक्षा क्षमता में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए अग्नि प्राइम मिसाइल का ट्रेन से सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी और बताया कि मध्यम रेंज की यह मिसाइल रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से दागी गई।

क्या है अग्नि प्राइम मिसाइल?

अग्नि प्राइम भारत की अगली पीढ़ी की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है। यह लगभग 2000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को सटीकता से भेद सकती है। यह मिसाइल अत्याधुनिक तकनीक, नई प्रणोदन प्रणाली, हल्के वजन की समग्र रॉकेट मोटर केसिंग और उन्नत नेविगेशन सिस्टम से लैस है।

इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे कैनिस्टर-लॉन्च प्रणाली से दागा जा सकता है। इस प्रणाली की वजह से मिसाइल को कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है और बहुत कम समय में लॉन्च करना संभव हो जाता है।

क्यों खास है ट्रेन से लॉन्चिंग?

आज हुए परीक्षण में अग्नि प्राइम को विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से दागा गया। यह अपनी तरह का पहला परीक्षण है, जिसमें बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च की गई। इस सफलता के साथ भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है जिनके पास रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर डीआरडीओ, सामरिक बल कमान (एसएफसी) और सशस्त्र बलों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रणाली कम प्रतिक्रिया समय में प्रक्षेपण करने की सुविधा देती है और भारत की रणनीतिक ताकत को कई गुना बढ़ाती है।

राष्ट्रीय सुरक्षा में नई मजबूती

अग्नि प्राइम का यह परीक्षण सिर्फ तकनीकी उपलब्धि ही नहीं, बल्कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी अहम कदम है। यह मिसाइल धीरे-धीरे एसएफसी के शस्त्रागार में अग्नि-I (700 किमी) को रिप्लेस करेगी। इसके साथ ही यह पृथ्वी-II (350 किमी), अग्नि-II (2000 किमी), अग्नि-III (3000 किमी) और अग्नि-IV (4000 किमी) जैसी मिसाइलों की श्रृंखला में और मजबूती जोड़ेगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि जहां अग्नि-V पूरे चीन को अपने दायरे में लाती है, वहीं अग्नि प्राइम मुख्य रूप से पाकिस्तान को ध्यान में रखकर विकसित की गई है। यह मिसाइल भारत को क्षेत्रीय सुरक्षा में बढ़त दिलाएगी और शत्रु देशों के किसी भी खतरे का जवाब देने में सक्षम होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments