एम.वाई. भारत के वी.बी.वाई.एल.डी. राउंडटेबल ने भारत को “स्टार्टअप कैपिटल” बनाने की दिशा में दिखाई राह
चंडीगढ़,
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत मेरा युवा भारत (MY Bharat) ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) और यंग इंडियंस (Yi) चंडीगढ़ चैप्टर के सहयोग से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) – यंग प्रोफेशनल्स राउंडटेबल का सफल आयोजन चंडीगढ़ के डी.ए.वी. कॉलेज, सेक्टर-10 में किया।
इस विशेष संवाद में 200 से अधिक युवा प्रोफेशनल्स, उद्योग जगत के नेता, निवेशक और स्वयंसेवक शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने विषय “भारत को विश्व का स्टार्टअप कैपिटल कैसे बनाया जाए” पर अपने विचार साझा किए और युवाओं की भूमिका पर गहन चर्चा की।
MY Bharat प्लेटफ़ॉर्म की पृष्ठभूमि
जिला युवा अधिकारी, चंडीगढ़ – विनय कुमार ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि प्रस्तुत करते हुए बताया कि MY Bharat मंत्रालय की महत्वाकांक्षी पहल है। यह एक वन-स्टॉप डिजिटल इकोसिस्टम है, जो युवाओं को अनुभवात्मक अधिगम, स्वयंसेवा, कौशल विकास और मेंटरशिप का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय का लक्ष्य विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण को साकार करना है, जिसमें भारत का युवा नवाचार और राष्ट्र निर्माण का सबसे बड़ा स्तंभ बनेगा।
विशेषज्ञों के विचार
राउंडटेबल में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने दृष्टिकोण रखे –
-
विनीत खुराना (सीईओ, SAAC; सीड इन्वेस्टर) ने कहा कि स्टार्टअप्स की सफलता केवल निवेश पर नहीं, बल्कि नैतिकता, दृढ़ता और ग्राहक-केंद्रितता पर निर्भर करती है।
-
हरनूर कौर (सह-संस्थापक, EVage Ventures) ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए समावेशी सरकारी सुधार और मजबूत आधारभूत ढांचे की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
-
मुनीश जौहर (संस्थापक एवं सीईओ, ग्रेसैल टेक्नोलॉजीज) ने भारत के स्वावलंबी बाजार की संभावनाओं को रेखांकित किया और युवाओं से जटिल व प्रभावशाली समस्याओं को सुलझाने का आह्वान किया।
-
विजेंदर सिंह (अध्यक्ष, Yi चंडीगढ़) ने कहा कि निवेशक-उन्मुख पिचों से ज्यादा महत्व ग्राहक-उन्मुख समाधान को दिया जाना चाहिए।
प्रमुख निष्कर्ष
राउंडटेबल से कई महत्वपूर्ण निष्कर्ष सामने आए –
-
युवा ही उद्यमिता और रोजगार सृजन में बदलाव के असली वाहक हैं।
-
फंड जुटाने की बजाय ग्राहकों के लिए मूल्य निर्माण पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए।
-
नैतिक आचरण, रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प स्थायी व्यवसाय निर्माण की कुंजी हैं।
-
बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी (जैसे हाई-स्पीड ट्रांसपोर्ट और डिजिटल नेटवर्क) का सुदृढ़ीकरण भारत को स्टार्टअप हब बनाएगा।
13वाँ VBYLD राउंडटेबल
यह कार्यक्रम VBYLD श्रृंखला का 13वाँ राउंडटेबल था। इससे पहले यह पहल भारत के 12 से अधिक शहरों में युवाओं को जोड़ चुकी है और BIMSTEC व मध्य एशियाई देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय संवाद भी आयोजित कर चुकी है।
भविष्य की दिशा
कार्यक्रम के समापन पर युवाओं से अपील की गई कि वे MY Bharat पोर्टल (www.mybharat.gov.in) पर पंजीकरण करें और भारत को 2047 तक वैश्विक स्टार्टअप कैपिटल बनाने में सक्रिय योगदान दें।