Wednesday, October 22, 2025
Homeपंजाबपंजाब पुलिस ने दुबई से आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंदी को बटाला...

पंजाब पुलिस ने दुबई से आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंदी को बटाला लाया, पत्नी किरणदीप पर भी निगरानी तेज

बटाला: पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) मॉड्यूल के वांछित आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंदी को अबू धाबी से गिरफ्तार कर बटाला ले आई है। बटाला के एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने बताया कि पिंदी मूल रूप से हरसिया का रहने वाला है और पहले पंजाब पुलिस में ही कार्यरत था। बाद में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

एसएसपी के अनुसार, पिंदी पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासियां का करीबी है और उन्हीं के निर्देशों पर काम करता था। सितंबर 2023 में पिंदी ने रिंदा और पासियां के आदेश पर बटाला शहर की राजिंद्रा वाइन कंपनी की दुकानों पर पेट्रोल बम रखवाए थे। इसके बाद वह दुबई भाग गया था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पिंदी कई हिंसक हमलों, जबरन वसूली और पेट्रोल बम हमलों में शामिल रहा है। इसी वजह से बटाला पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इसके तहत बटाला पुलिस की 4 सदस्यीय टीम दुबई भेजी गई थी। अब पिंदी से पूछताछ में और खुलासों की उम्मीद है।

पत्नी किरणदीप कौर पर भी नजर

पिंदी की पत्नी किरणदीप कौर भी अमृतसर देहाती पुलिस में सिपाही रह चुकी है। उसके खिलाफ भी वर्ष 2023 में बटाला पुलिस ने केस दर्ज किया था। एजेंसियों को आशंका है कि किरणदीप विदेश भागने की कोशिश कर सकती है, इसी वजह से उसके खिलाफ एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी किया गया था। एयरपोर्ट पर फरार होने की कोशिश के दौरान उसे गिरफ्तार भी किया गया था।

एसएसपी बटाला ने साफ कहा है कि पंजाब पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शेगी नहीं, चाहे वे विदेश में ही क्यों न हों

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments