article>
<h1>दिल्ली धमाका: CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध, काला मास्क पहनकर चला रहा था कार</h1>
<p><strong>नई दिल्ली:</strong> राजधानी दिल्ली में सोमवार रात हुए भीषण धमाके से ठीक पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में सफेद रंग की हुंडई i20 कार दिखाई दे रही है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति काला मास्क पहनकर ड्राइविंग सीट पर बैठा है।</p>
<p>सूत्रों के अनुसार, यह वही कार है जिसका इस्तेमाल <strong>लाल किले के पास</strong> हुए विस्फोट में किया गया था। यह फुटेज धमाके से कुछ मिनट पहले का बताया जा रहा है। फुटेज में कार भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक से गुजरती नजर आती है।</p>
<p>प्राथमिक जांच में कार में बैठे व्यक्ति की पहचान <strong>मोहम्मद उमर</strong> के रूप में की जा रही है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।</p>
<p>धमाका सोमवार रात करीब 8:30 बजे हुआ था। धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है।</p>
<p>फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आसपास के सभी रास्तों पर जांच अभियान जारी है। पुलिस सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्ध की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।</p>
<p><em>यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है…</em></p>
<p><strong>#दिल्ली_धमाका #CCTVफुटेज #DelhiBlast #BreakingNews #LalKilaBlast</strong></p>
</article>


