पंजाब में निवेश के लिए मुख्यमंत्री का कोरिया दौरा, मोहाली बनेगा ‘नवाचार हब’
News Written by: Priyanka Thakur | www.24ghantenews.com
चंडीगढ़, 8 दिसंबर — दक्षिण कोरिया के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कोरियाई उद्योग जगत के दिग्गजों को पंजाब का निवेश-partner बनने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में ऊर्जा, अवसंरचना, स्मार्ट सिटी, रक्षा तकनीक और खाद्य-प्रसंस्करण क्षेत्रों में अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री ने डैवू इंजीनियरिंग एवं निर्माण और जी.एस. इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन के साथ बैठक में समुद्री पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और आधुनिक निर्माण तकनीक पर संयुक्त परियोजनाओं की पेशकश की।
नॉन्गशिम होल्डिंग्स के साथ बैठक में इंस्टेंट फूड उत्पादों के नए भारतीय संस्करण तथा ई-कॉमर्स के माध्यम से बाज़ार विस्तार पर चर्चा हुई। वहीं, कोरिया रक्षा उद्योग संघ के साथ एआई, रोबोटिक्स और मानव-रहित रक्षा प्रणालियों में साझेदारी की संभावनाएँ तलाश की गईं।
सियोल बिज़नेस एजेंसी के साथ—
स्टार्टअप इनक्यूबेशन, ग्लोबल मार्केट एक्सेस, और Seoul Award Certification के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति बनी।
गोलमेज़ बैठक में मुख्यमंत्री ने पंजाब को सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य बताते हुए उद्योगों को “निवेश पंजाब” प्रणाली के तहत मिलने वाली तेज़ अनुमतियों की जानकारी दी।
उन्होंने पैंग्यो टेक्नो वैली का दौरा कर उसके मॉडल की सराहना की और घोषणा की कि मोहाली को इसी तर्ज़ पर भारत के नवाचार हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का यह दौरा “प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन–2026” से पहले वैश्विक निवेशकों में राज्य की आर्थिक क्षमता को स्थापित करने का अहम प्रयास है।


