News Written by Priyanka Thakur
पंजाब विधानसभा स्पीकर की ब्रिटिश कोलंबिया स्पीकर से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा
चंडीगढ़, 16 दिसंबर 2025 — पंजाब विधानसभा और कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के बीच संसदीय और सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक अहम पहल देखने को मिली। ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा के स्पीकर राज चौहान ने आज पंजाब विधानसभा का दौरा किया और विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और कनाडा, विशेष रूप से पंजाब और ब्रिटिश कोलंबिया के बीच सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर विचार-विमर्श किया।
स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि कनाडा की धरती पर बसने वाला पंजाबी समुदाय एक “दूसरे पंजाब” की तरह है, जिसने न केवल सांस्कृतिक पहचान को सशक्त किया है बल्कि कनाडा की अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाओं के बीच संवाद और सहयोग लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करेगा।
ब्रिटिश कोलंबिया विधानसभा के स्पीकर राज चौहान ने पंजाब के साथ व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान को बढ़ाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाएं वेस्टमिंस्टर परंपरा से जुड़े लोकतांत्रिक ढांचे पर आधारित हैं, जिनमें पारदर्शिता, जनभागीदारी, समिति प्रणाली और कानून के शासन को विशेष महत्व दिया जाता है। उन्होंने संस्थागत सर्वोत्तम प्रथाओं के साझा उपयोग, प्रक्रियाओं के आधुनिकीकरण, सुरक्षा व्यवस्था और विधायकों के निरंतर प्रशिक्षण जैसे विषयों पर सहयोग की संभावना भी जताई।
इस अवसर पर विधायक नरिंदर कौर भराज, विधायक रजनीश दहिया और विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी भी उपस्थित रहे। स्पीकर संधवां ने अतिथियों को पारंपरिक फुलकारी, लोही और सिख विरासत से जुड़े प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। ब्रिटिश कोलंबिया के स्पीकर ने पंजाब विधानसभा के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए इस यात्रा को स्मरणीय बताया।


