Wednesday, October 22, 2025
Homeपंजाबफिरोजपुर में बढ़ा जलस्तर बढ़ गया और पाकिस्तान में सतलुज पर बना...

फिरोजपुर में बढ़ा जलस्तर बढ़ गया और पाकिस्तान में सतलुज पर बना बांध टूटा

 फिरोजपुर में बढ़ा जलस्तर बढ़ गया और पाकिस्तान में सतलुज पर बना बांध टूटा

पाकिस्तान में सतलुज नदी पर बना एक बांध टूटने से पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बांध टूटने के बाद तेज़ी से पानी छोड़े जाने के चलते नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और इसका असर सीधे भारत के सीमावर्ती इलाकों पर पड़ा। जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर के करीब 12 गांवों में पानी घुस गया है। खेतों से लेकर घरों तक जलभराव हो चुका है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।

बीएसएफ चेक पोस्ट डूबा

पानी का दबाव इतना ज्यादा है कि बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ की एक चेक पोस्ट भी पूरी तरह डूब गई है। जवानों को सुरक्षित निकालकर ऊंचे इलाकों में तैनात किया गया है। बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बीएसएफ ने अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है।

प्रशासन अलर्ट

फिरोजपुर जिला प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें गांवों में पहुंचकर लोगों को बाहर निकाल रही हैं। जिन इलाकों में पानी ज्यादा बढ़ गया है, वहां नावों और ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद ली जा रही है। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करते हुए लोगों से नदी के निचले हिस्सों में न जाने की अपील की है।

नुकसान की आशंका

स्थानीय किसानों का कहना है कि खड़ी फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। इससे भारी नुकसान होने की संभावना है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी का बहाव इसी तरह जारी रहा तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments