नई दिल्ली, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की है। साथ ही, उनके नेतृत्व और दूरदर्शी सोच की जमकर सराहना की है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की शुभकामनाएं
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने पीएम मोदी को अपना मित्र बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा, “मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ इतनी गहरी दोस्ती पर गर्व है और हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए आभारी हैं। प्रधानमंत्री जी, मैं आपसे जल्द ही मिलने और हमारी दोस्ती व प्रगति के कई और वर्षों की कामना करता हूं।”
इस्राइल के प्रधानमंत्री का संदेश
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को ‘अच्छा दोस्त’ बताते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, मेरे अच्छे दोस्त नरेंद्र, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है। हमने मिलकर भारत और इस्राइल की दोस्ती में भी बहुत कुछ हासिल किया है। मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं ताकि हम अपनी साझेदारी और दोस्ती को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।”
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने सराहा नेतृत्व
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “नमस्कार, मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी। आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूजीलैंड के आपके सभी मित्रों की ओर से आपको बधाई। यह मील का पत्थर आपके नेतृत्व की बुद्धिमत्ता को दर्शाता है, क्योंकि आप 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि न्यूजीलैंड भारत के साथ मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग करेगा। क्रिस्टोफर लक्सन ने यह भी कहा कि वे मार्च में भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी के आतिथ्य से प्रभावित हुए थे और जल्द ही न्यूजीलैंड में उनकी मेजबानी करना चाहते हैं।
वैश्विक स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर दुनियाभर से शुभकामनाएं मिलना इस बात का प्रमाण है कि भारत की वैश्विक छवि और कूटनीतिक संबंध उनके नेतृत्व में लगातार मजबूत हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, इस्राइल और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों ने न सिर्फ उन्हें बधाई दी बल्कि भारत की प्रगति में उनके योगदान और भविष्य की दिशा में उनकी नीतियों की भी सराहना की।
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत न सिर्फ आर्थिक और तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश की आवाज पहले से कहीं अधिक सशक्त और प्रभावशाली हो चुकी है। 75वें जन्मदिन पर मिल रही शुभकामनाएं इस बात की गवाही देती हैं कि उनकी पहचान केवल भारत के प्रधानमंत्री तक सीमित नहीं है, बल्कि वे एक वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं।