Sunday, August 31, 2025
Homeहरियाणाभाजपा सरकार ने बीपीएल परिवारों के साथ किया विश्वासघात: कुमारी सैलजा

भाजपा सरकार ने बीपीएल परिवारों के साथ किया विश्वासघात: कुमारी सैलजा

भाजपा सरकार ने बीपीएल परिवारों के साथ किया विश्वासघात: कुमारी सैलजा

चुनावों से पहले गरीबों को झूठे वादों और सपनों में उलझाती है भाजपा, बाद में छीन लेती है उनके हक
Priyanka Thakur
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा 6.36 लाख से अधिक बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर कर खाद्य आपूर्ति व अन्य सरकारी लाभों से वंचित करना अत्यंत निंदनीय है। यह फैसला दर्शाता है कि भाजपा सरकार ने चुनावों से पहले गरीबों को झूठे वादों और सपनों में उलझाया और अब चुनाव समाप्त होते ही उनके हक छीन लिये हैं।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश के फरीदाबाद, पानीपत और करनाल जिलों में सबसे अधिक बीपीएल कार्ड काटे गए हैं। केवल फरीदाबाद में ही 20,266 कार्ड रद्द किए गए हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी नीति पर चल रही है। अप्रैल से जून तक केवल तीन महीनों में 6.36 लाख परिवारों को अचानक अमीर घोषित कर दिया गया, जो एक हास्यास्पद और नाजायज़ निर्णय है। अब सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में जून माह में 48 लाख परिवार ऐसे है जिनकी आय 1.80 लाख रुपये से कम है। मई में यह आंकडा 49.22 लाख था, तीन माह में सरकार ने 06 लाख 36 हजार 136 बीपीएल कार्ड काट दिए है, मई माह में सबसे ज्यादा 3.27 लाख राशन कार्ड काटे गए। पानीपत में 15502, करनाल में 15059, अंबाला में 14501, सोनीपत मेंं 12698,  सिरसा में 7896, कुरूक्षेत्र में 10278 राशन कार्ड काटे गए।
सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश की भाजपा सरकार से पूछा है कि क्या सरकार के लिए 1.80 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवार अब संपन्न हो गए हैं? क्या इतनी आय में महंगाई, दवाई, शिक्षा, और रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी हो सकती हैं? यह कदम गरीब विरोधी है और इससे लाखों परिवारों का जीवन संकट में आ गया है। अगस्त से इन परिवारों को राशन तक नहीं मिलेगा, जो सीधे-सीधे उनकी रोटी छीनने के समान है। कुमारी सैलजा ने सरकार से मांग की है कि सभी काटे गए बीपीएल कार्डों की तत्काल समीक्षा की जाए, जिन परिवारों की वास्तविक स्थिति गरीबी रेखा के नीचे है, उन्हें फिर से सूची में शामिल किया जाए,  इस मनमाने फैसले के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं से जवाब मांगा जाए। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, श्रमिक और कमजोर वर्ग के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। हरियाणा के गरीबों की आवाज़ को हम सदन से लेकर सडक़ तक उठाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments