Wednesday, September 3, 2025
Homepunjabकैब ड्राइवर अगवा और हत्या मामला: अपने दो साथियों सहित जैश-ए-मोहम्मद का...

कैब ड्राइवर अगवा और हत्या मामला: अपने दो साथियों सहित जैश-ए-मोहम्मद का कार्यकर्ता गिरफ्तार; पिस्तौल और चोरी की कार बरामद

कैब ड्राइवर अगवा और हत्या मामला: अपने दो साथियों सहित जैश-ए-मोहम्मद का कार्यकर्ता गिरफ्तार; पिस्तौल और चोरी की कार बरामद

— गिरफ्तार आरोपी साहिल बशीर जम्मू-कश्मीर में दर्ज यू ए पी ए  और आर्म्स एक्ट के तहत एक मामले में वांछित: डीजीपी पंजाब गौरव यादव
— गिरफ्तार व्यक्तियों ने ड्राइवर को गोली मारने और शव को मोहाली क्षेत्र में फेंकने का जुर्म कबूला: डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर
— गिरफ्तार व्यक्तियों के खुलासे के उपरांत पुलिस टीमों ने मृतक अनिल कुमार का शव बरामद किया: एसएसपी हरमनदीप हंस

चंडीगढ़/एसएएस नगर, 2 सितंबर
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के तहत पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के दौरान, एसएएस नगर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (जे ई एम ) से संबंधित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए कैब ड्राइवर अनिल कुमार के अगवा और हत्या मामले में जम्मू-कश्मीर के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज यहां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान साहिल बशीर (19) निवासी हंदवाड़ा लंगेट, कुपवाड़ा, मुनीश सिंह उर्फ अंश (22) निवासी गांव कोटली, डोडा और एजाज अहमद खान उर्फ वसीम (22) निवासी गांव मंजपुरा, कलामाबाद के रूप में हुई है।

पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिज़ायर (पी बी 01-डी-6299) और वारदात में इस्तेमाल .32 बोर की देसी पिस्तौल बरामद की है।

ध्यान देने योग्य है कि अनिल कुमार की पत्नी सुधा देवी ने शिकायत में बताया कि उसका पति टैक्सी चलाता है और रोज़ की तरह शुक्रवार सुबह करीब 08:30 बजे खरड़ से रेलवे स्टेशन, चंडीगढ़ जाने के लिए निकला था। बाद में उसने पति को कई बार फ़ोन किया, लेकिन दोनों मोबाइल बंद मिले।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि नवांगांव, मोहाली निवासी कैब ड्राइवर अनिल कुमार के अगवा और हत्या की प्रारंभिक जांच में पता चला कि खरड़ से कैब किराए पर लेने वाले तीन अज्ञात व्यक्तियों ने जबरदस्ती उसकी कार छीन ली थी। इस सूचना के आधार पर तुरंत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

डीजीपी ने बताया कि आरोपी साहिल बशीर जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा थाना कलामाबाद में दर्ज यू ए पी ए  और आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित है। उन्होंने बताया कि उसके भाई सज्जाद अहमद शाह को पहले ही जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हथियार और सामग्री के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओ जी डबल्यूज) के रूप में हुई है।

ऑपरेशन की जानकारी देते हुए, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी आई जी) रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी सिटी श्रीवेनेला, एसपी इन्वेस्टिगेशन सौरव जिंदल और डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल की निगरानी में मोहाली पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। सी आई ए स्टाफ इंचार्ज हरमिंदर सिंह और थाना नवांगांव एसएचओ सतनाम सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपियों को बस स्टैंड बटाला और गुरदासपुर क्षेत्रों से गिरफ्तार किया।

डीआईजी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि झगड़े के बाद उन्होंने ड्राइवर को गोली मार दी और बाद में शव को मोहाली क्षेत्र में फेंक दिया।

अधिक जानकारी देते हुए, एसएसपी एसएएस नगर हरमनदीप हंस ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने खरड़ से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जाने के बहाने कैब बुक की थी। पहले उन्होंने ड्राइवर अनिल कुमार को फेज 3बी2 मोहाली होते हुए एयरपोर्ट रोड जाने को कहा। जब वह उन्हें गांव कंडाला ले गया तो उन्होंने उसे कार से उतारा, गोली मार दी और कार व सामान लेकर फरार हो गए।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खुलासे पर पुलिस टीमों ने मृतक अनिल कुमार का शव बरामद कर लिया। शव के पास से तीन गोलियों के खोखे भी बरामद हुए।

इस संबंध में पहले एफआईआर नंबर 87 दिनांक 31-08-2025 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की धारा 127(6) के तहत थाना नवांगांव में दर्ज की गई थी। अब इसमें बी एन एस की धाराएँ 140(3), 103 और 304 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 भी जोड़ी गई हैं।

————
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments