मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्रवासियों को दिया करोडों रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्रवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने गांवों की कच्ची फिरनियों को पक्का करने, वार्ड नंबर- 10 में डिस्पेन्सरी का नवीनीकरण, गांव पांवटा तथा खेड़ी गुजरान में नए उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने डबुआ मंडी में पीवी कवर शेड के निर्माण के लिए 85 लाख रुपये की घोषणा की।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को फरीदाबाद एन.आई.टी. में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गांवों की कच्ची फिरनियों को पक्का करने, वार्ड नंबर- 10 में डिस्पेन्सरी का नवीनीकरण, गांव पांवटा तथा खेड़ी गुजरान में नए उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने डबुआ मंडी में पीवी कवर शेड के निर्माण के लिए 85 लाख रुपये की घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने महाग्राम योजना के तहत गांव धौज में 26 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीवरेज पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री ने एनआईटी, फरीदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में समुदायिक भवन बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा की। दो गांवों नामतः आलमपुर के प्राइमरी स्कूल तथा गांव सारन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के नये भवन के निर्माण के लिए भी 7 करोड़ 63 लाख रुपये की घोषणा की। गांव कुरैशीपुर के प्राइमरी स्कूल को मिडल स्कूल में, गांव टीकरी खेड़ा के मिडल स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में अपग्रेड करने की भी घोषणा की। साथ ही, उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 10 एनआईटी फरीदाबाद में जमीन उपलब्ध होने पर फिजिबिलिटी चेक करके नया स्कूल खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने एनआईटी फरीदाबाद के वार्ड नंबर 1, झाड़सेतली, वार्ड नंबर 9, होली चाइल्ड सड़क और वार्ड नंबर 9 में 45 फुट सड़क, वार्ड नंबर 10 में सीवर लाइन बिछाने के कार्य के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने हरचंद डिस्ट्रीब्यूटरी की बाईं तरफ 7 किलोमीटर लंबी सड़क की फिजिबिलिटी चैक करवाकर उसका निर्माण करवाया जाएगा। दिल्ली आगरा रोड से शुरू होकर गांव के टी प्वाइंट तक बल्लभगढ़ सोहना रोड एमडीआर 133 पर सर्विस रोड के साथ एलीवेटेड पुल की फिजिबिलिटी चेक करवाकर उसका भी निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने एनआईटी फरीदाबाद के 25 किलोमीटर लंबाई के कच्चे रास्तों को पक्का बनवाने की भी घोषणा की। इसके अलावा सोहना बल्लभगढ़ रोड, 1.14 किलोमीटर लंबी सड़क, बजरी से गाजीपुर 1.90 किलोमीटर लंबी सड़क, गांव कोटडा से मोहताबाद से खेड़ी गुजरान, 3.16 लंबाई की सड़कों को भी पक्का किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने गांव खेड़ी गुजरान में राष्ट्रीय यूनानी अनुसंधान स्थापित करने के संबंध में कहा कि केंद्र सरकार से बात करके इसको भी जल्द बनवाने का काम किया जाएगा। भाखरी पाली रोड पर जमीन उपलब्ध होने पर फायर स्टेशन बनाया जाएगा। वार्ड नंबर 10 एनआईटी फरीदाबाद में आरसीसी नाले की फिजिबिलिटी चैक करवाकर उसे बनवाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विधायक द्वारा दिए गए मांग पत्र की अन्य मांगों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा और उन पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
: मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद और गुरुग्राम को हरियाणा के कॉमर्शियल हब बताते हुए कहा कि सरकार इन दोनों शहरों को मैट्रो से जोड़ने पर विचार कर रही है और जल्द ही इस परियोजना को धरातल पर उतारा जाएगा। इससे इन दोनों शहरों में देश-विदेश के उद्यमी निवेश के लिए आकृषित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। जो कहा है वो करेंगे। हमारी नीति, नीयत और नेतृत्व तीनों स्पष्ट है। हमारा लक्ष्य है, पूरे हरियाणा का संतुलित विकास करना और इस मार्ग पर हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से बीजेपी को हरियाणा की सेवा करने का अवसर मिला, तबसे सरकार ने फरीदाबाद को दोबारा व्यापार और इंडस्ट्री के नाते आगे ले जाने का काम शुरू किया है। बदरपुर-फरीदाबाद मैट्रो लिंक के शुरू होने से फरीदाबाद में आर्थिक गतिविधियों व व्यापार को नई दिशा मिली है। देश-विदेश की नई-नई कम्पनियां यहां निवेश करने के लिए आकर्षित हो रही हैं। यह मैट्रो लिंक फरीदाबाद के औद्योगिक विकास में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक हमारी सरकार ने फरीदाबाद के केवल एन.आई.टी. क्षेत्र में ही 640 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य करवाए हैं। जबकि कांग्रेस सरकार में 272.42 करोड़ रुपये के काम हुए और वो भी ठीक नहीं हुए। स्पष्ट है कि हमारी सरकार ने कांग्रेस के मुकाबले डबल से भी ज्यादा काम करवाए है और अब हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार तीव्र गति के साथ विकास को और आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विधानसभा चुनावों के दौरान घोषित किए अपने 217 संकल्पों में से 19 संकल्पों को तो 100 दिन के अंदर अंदर ही पूरा कर दिया और यही नहीं 90 संकल्पों को इसी साल पूरा करेंगे। इन पर हम तेज गति से काम कर रहे है।