Wednesday, October 22, 2025
Homeहरियाणामुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खरीफ सीजन खरीद को लेकर दिए निर्देश,...

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खरीफ सीजन खरीद को लेकर दिए निर्देश, किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदने की गारंटी

चंडीगढ़,Priyanka Thakur, 10 सितंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को मंडियों और खरीद केंद्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक प्रबंध पहले से सुनिश्चित किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार खरीफ सीजन में मंडियों में निरीक्षकों की 24 घंटे ड्यूटी रहेगी। यदि किसी निरीक्षक ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसानों की फसलें पूरी तरह न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी जाएं।

सरकार द्वारा पहले ही विभिन्न फसलों के एमएसपी तय कर दिए गए हैं। किसानों को यह जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी कि उनकी फसल किस मंडी में खरीदी जाएगी। साथ ही किसानों को मोबाइल पर गेट पास भेजा जाएगा और स्कैनर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि किसान गेट पास डाउनलोड कर आसानी से मंडी में प्रवेश कर सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को मंडियों में पीने का पानी, जल निकासी, स्वच्छता, भंडारण और फसल की सुरक्षा की पूरी सुविधा मिले। डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक कांटे की व्यवस्था की जाएगी ताकि फसल का वजन सटीक हो सके। बारिश से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता वाले तिरपाल और भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में उन्होंने नमी जांचने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी की मशीनें खरीदने और मंडियों में प्रयोगशालाएं स्थापित करने का भी निर्देश दिया, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

कृषि उत्पादन को विविधता देने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने सोयाबीन, काला तिल, उड़द और अरहर जैसी फसलों को बढ़ावा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन फसलों पर बोनस भी दिया जाएगा ताकि किसान इनकी खेती की ओर प्रोत्साहित हों।

गौरतलब है कि सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए एमएसपी तय कर दिए हैं। धान (कॉमन) का एमएसपी 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का 2389 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। ज्वार (हाईब्रिड) 3699 रुपये, मलदंडी ज्वार 3749 रुपये, बाजरा 2775 रुपये, मक्का 2400 रुपये, तूर/अरहर 8000 रुपये, मूंग 8768 रुपये, उड़द 7800 रुपये, मूंगफली 7263 रुपये, सोयाबीन (पीला) 5328 रुपये, तिल 9846 रुपये और काला तिल 9537 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments