चंडीगढ़, 13 दिसंबर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि घग्गर नदी का पानी न तो पीने योग्य है और न ही सिंचाई के योग्य। हरियाणा राज्य में कुल घुलित ठोस पदार्थ (टीडीएस) की मात्रा 198-1068 मिलीग्राम प्रति लीटर (एमजी/एल) और पंजाब में 248-2010 मिलीग्राम/एल की सीमा में देखी गई है।
सांसद सैलजा ने बताया कि दोनों राज्यों का दावा है कि उनके क्षेत्रों में सीवेज उपचार क्षमता सृजित की गई है। उन्होंने संसद में जल शक्ति मंत्री के समक्ष घग्गर नदी के जल की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे। इसके जवाब में मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस नदी का पानी पीने और सिंचाई के योग्य नहीं है।
सांसद कुमारी सैलजा ने संसद में जल शक्ति मंत्री से पूछा था कि क्या पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों से गुजरने वाली घग्गर नदी का पानी पीने और सिंचाई के लिए उपयुक्त है, और यदि हां, तो इसका ब्यौरा क्या है; क्या उक्त नदी के पानी का परीक्षण किया गया है और यदि हां, तो उसके परिणाम क्या हैं?