Tuesday, January 20, 2026
Homepunjabहरजोत बैंस ने संभाली राहत कार्यों की कमान, 200 से अधिक लोग...

हरजोत बैंस ने संभाली राहत कार्यों की कमान, 200 से अधिक लोग सुरक्षित निकाले

श्री आनंदपुर साहिब हलके में हरजोत बैंस ने संभाली राहत कार्यों की कमान, 200 से अधिक लोग सुरक्षित निकाले

चंडीगढ़, 3 सितंबर – पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज श्री आनंदपुर साहिब हलके के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत व बचाव कार्यों की अगुवाई की। उन्होंने बताया कि अब तक 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत कैंपों में ठहराया गया है

नंगल सब-डिवीजन में चल रहे चार राहत कैंपों में वर्तमान में 137 लोग रह रहे हैं। इनमें भलाण का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भनाम का सरकारी मिडिल स्कूल, नंगल का शिवालिक स्कूल और सिंहपुर प्लासी कम्युनिटी सेंटर शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि लोअर बेला ध्यानि से 18 लोगों को नाव द्वारा निकाला गया, जबकि हरसा बेला और सैसोवाल गांव से 48 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से राहत कैंप पहुँचे।

राहत कार्यों की गंभीरता को देखते हुए बैंस ने लोधीपुर गांव के पास तटबंध को मजबूत करने के लिए रेत की बोरियां पहुँचाने के कार्य में व्यक्तिगत सहयोग दिया। उन्होंने निचले इलाकों में रह रहे लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थानों और कैंपों में जाने की अपील की।

शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार कैंपों में सभी ज़रूरी सुविधाएँ उपलब्ध करा रही है और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने यूथ क्लबों, पंचायतों और वॉलंटियर्स के योगदान की सराहना करते हुए राहत कार्यों में निरंतर सहयोग की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments