Tuesday, July 1, 2025
Homeक्रिकेटIPL 2025: क्या मुंबई के खिलाफ आज का मैच खेलेंगे सैमसन? कोच...

IPL 2025: क्या मुंबई के खिलाफ आज का मैच खेलेंगे सैमसन? कोच द्रविड़ ने दी जानकारी, कहा- हमें कोई जल्दबाजी नहीं

सार

द्रविड़ ने कहा कि नियमित कप्तान संजू सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के बाद से उनकी रोजाना निगरानी रखी जा रही है।

 

विस्तार


आईपीएल 2025 में आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। प्लेऑफ की जंग दिलचस्प हो चुकी है और मुंबई की टीम के लिए एक भी हार नुकसानदायक साबित हो सकती है। वहीं, प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी राजस्थान की टीम दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने उतरेगी। हालांकि, टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने से काफी फर्क पड़ा है। वह इस मुकाबले के लिए वापसी करेंगे या नहीं, इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है।

द्रविड़ ने कहा कि नियमित कप्तान संजू सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के बाद से उनकी रोजाना निगरानी रखी जा रही है। सैमसन इस चोट के कारण अब तक लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन मैच नहीं खेल पाए हैं। वह गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग कमान संभाल रहे हैं। वहीं, वैभव सूर्यवंशी यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर रहे हैं।

द्रविड़ ने कहा कि सैमसन की मांसपेशियों में खिंचाव ठीक हो रहा है लेकिन फ्रेंचाइजी जल्दबाजी नहीं करना चाहती। द्रविड़ ने कहा, ‘संजू अच्छी तरह से उबर रहे हैं लेकिन हमें इसे दिन-प्रतिदिन देखना होगा। यह मांसपेशियों में खिंचाव है और कभी कभार यह थोड़ा पेचीदा भी हो सकता है। हम लंबे समय में उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम रोज उन पर इसकी निगरानी कर रहे हैं और देखेंगे कि यह कैसे ठीक होता है। हर दिन हमें रिपोर्ट मिलती है कि वह उपलब्ध है या नहीं, इसलिए हम इसे हर दिन देखेंगे कि वह कैसे आगे बढ़ता है। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान चोट लगने के बाद सैमसन उंगली की सर्जरी से उबर चुके थे। इसके कारण उन्हें आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलना पड़ा था।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments