News Written by Priyanka Thakur
कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में बेअसर, दो पुलिसकर्मी घायल
चंडीगढ़/एसएएस नगर — मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने की मुहिम के तहत एसएएस नगर जिला पुलिस ने कबड्डी खिलाड़ी की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी हरपिंदर उर्फ मिड्ढी को पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में बेअसर कर दिया गया। बुधवार को लालड़ू क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसएसपी एसएएस नगर हरमनदीप हंस ने बताया कि आरोपी हरपिंदर उर्फ मिड्ढी, तरनतारन के नौशहरा पन्नुआं का निवासी था और कबड्डी खिलाड़ी-कम-प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या मामले में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। 15 दिसंबर को मोहाली में राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड ऐशदीप सिंह है, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। वह रूस में रह रहा था और भारत आकर वारदात को अंजाम देने के बाद मस्कट भागने की योजना बना रहा था। ऐशदीप की निशानदेही पर पुलिस ने लालड़ू में झरमल नदी के पास छापेमारी की, जहां आरोपी हरपिंदर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
इस गोलीबारी में हेड कांस्टेबल गुलाब सिंह और कुमार शर्मा घायल हो गए। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हुआ और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एक अन्य आरोपी जुगराज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


