Monday, September 1, 2025
Homeपंजाबमीत हेयर ने प्रधानमंत्री से की अपील – पंजाब को मिले विशेष...

मीत हेयर ने प्रधानमंत्री से की अपील – पंजाब को मिले विशेष राहत पैकेज

मीत हेयर ने प्रधानमंत्री से की अपील – पंजाब को मिले विशेष राहत पैकेज

चंडीगढ़, 1 सितंबर
पंजाब इन दिनों पिछली आधी सदी की सबसे भयानक बाढ़ की मार झेल रहा है। इस संकट से राज्य और उसके लोगों को उबारने के लिए संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर त्वरित राहत की मांग की है।

मीत हेयर ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि पंजाब को तुरंत 20 हज़ार करोड़ रुपये की अंतरिम राहत उपलब्ध करवाई जाए और नुकसान का पूरा आकलन होने के बाद एक व्यापक राहत पैकेज जारी किया जाए। साथ ही, उन्होंने केंद्र से पंजाब के रोके गए 60 हज़ार करोड़ रुपये के फंड भी तुरंत जारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश के “अन्न भंडार” पंजाब की मदद करना अब केंद्र की ज़िम्मेदारी बनती है।

फसलों और पशुधन को भारी नुकसान

मीत हेयर ने बताया कि इस बाढ़ से पंजाब में जहां हजारों घर, सड़कें और अन्य बुनियादी ढांचे नष्ट हुए हैं, वहीं किसानों की खड़ी फसलें भी डूब गई हैं। इसका सीधा असर देश के खाद्य भंडार पर पड़ेगा। इसके अलावा, पशुधन की बड़ी हानि होने से डेयरी फार्मिंग और पशुपालन जैसे सहायक व्यवसाय भी प्रभावित हुए हैं।

बाढ़ के कारण

उन्होंने कहा कि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण रावी नदी में आई बाढ़ से रणजीत सागर डैम का जलस्तर केवल 10 दिनों में 25 फ़ुट बढ़ गया। इसके चलते 1988 की तुलना में अधिक पानी छोड़ा गया, जिससे माजे के तीन जिलों के करीब 300 गाँव प्रभावित हुए। इसी तरह, पोंग डैम और भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ने से ब्यास और सतलुज नदी किनारे बसे गाँवों में तबाही आई। वहीं, घग्गर नदी पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

पैकेज में शामिल हों पुनर्निर्माण और स्थायी समाधान

लोकसभा सदस्य ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि विशेष राहत पैकेज में प्रभावित परिवारों के लिए मुआवज़ा, क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण, सिंचाई व्यवस्थाओं की बहाली और नदियों के किनारों की मज़बूती जैसे उपाय शामिल किए जाएं। घग्गर नदी के स्थायी प्रबंधन को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

केंद्र सरकार के वरिष्ठ नेताओं से दौरे की मांग

मीत हेयर ने प्रधानमंत्री से यह भी आग्रह किया कि जैसे केंद्रीय गृह मंत्री ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था, उसी तरह केंद्र सरकार के वरिष्ठ नेता पंजाब का दौरा कर ज़मीनी स्थिति का स्वयं आकलन करें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments