Thursday, July 31, 2025
Homeपंजाबस्पीकर द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए सदन की विभिन्न कमेटियों के लिए...

स्पीकर द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए सदन की विभिन्न कमेटियों के लिए पंजाब विधानसभा के सदस्य मनोनीत

स्पीकर द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए सदन की विभिन्न कमेटियों के लिए पंजाब विधानसभा के सदस्य मनोनीत

चंडीगढ़, 19 मई 2025ः

पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने वर्ष 2025-26 के लिए सदन की विभिन्न कमेटियों के लिए पंजाब विधानसभा के सदस्य मनोनीत किये हैं। इस संबंध में नोटीफिकेशन जारी कर दिये गये हैं। नीचे दिए गए सदस्यों को कमेटियों के चेयरपर्सन नियुक्त किया गया हैः-
डॉ. इंदरबीर सिंह निज्ज़र –  लोक लेखा कमेटी
स. जगरूप सिंह गिल्ल –  सरकारी कारोबार कमेटी
स. मनजीत सिंह बिलासपुर  – अनुमान कमेटी
श्रीमती सरवजीत कौर माणूके – अनुसूचित जाति, अनुसूचित कबीलों और पिछड़ी श्रेणियों की भलाई के लिए कमेटी
जय कृष्ण सिंह,  हाउस कमेटी
माननीय डिप्टी स्पीकर  (पद के आधार पर सभापति)
स. कुलवंत सिंह,  स्थानीय निकाय संबंधी कमेटी
बुद्ध राम  पंचायती राज इकाईयों संबंधी कमेटी
स. गुरप्रीत सिंह बणांवाली  कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों संबंधी कमेटी
स. सरवन सिंह धुन  सहकारिता और इससे जुड़ी गतिविधियों संबंधी कमेटी
स. कुलवंत सिंह पंडोरी  विशेष अधिकार कमेटी
स. दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस  सरकारी आश्वासन कमेटी
स. कुलवंत सिंह सिद्धू  अधीन विधान कमेटी
ब्रह्म शंकर जिम्पा – पटीशन कमेटी
डॉ. मोहम्मद जमील उर रहमान  पेपर लोड और लाइब्रेरी कमेटी
इंदरजीत कौर मान  क्वेशन्स और रेफरेंसेज़ कमेटी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments