चंडीगढ़: राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी को हार्वर्ड विश्वविद्यालय में होने वाली प्रतिष्ठित इंडिया कॉन्फ्रेंस के 22वें संस्करण में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन 15-16 फरवरी को बोस्टन स्थित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित होगा और इसमें भारत की परिवर्तनकारी विकास यात्रा पर चर्चा के लिए वैश्विक नेताओं, पेशेवरों और छात्रों की भागीदारी होगी।
डॉ. साहनी ने बताया कि उनके साथ इस सम्मेलन में अन्य प्रमुख वक्ताओं में रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी और सीईओ आशीष चौहान, और मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी शामिल होंगे।
इस अवसर पर डॉ. साहनी ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आमंत्रण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हार्वर्ड में इंडिया कॉन्फ्रेंस में भाषण देने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। यह मंच भारत के भविष्य को आकार देने के लिए समर्पित कुछ सबसे प्रतिभाशाली मस्तिष्कों और नेताओं को एक साथ लाता है।”
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान वे भारत की तेज़ी से बदलती विकास यात्रा, इससे जुड़े अवसरों और चुनौतियों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे। डॉ. साहनी ने बताया कि यह आयोजन 1,000 से अधिक प्रतिभागियों को पैनल चर्चाओं और फायरसाइड चैट्स के माध्यम से जुड़ने और विचार साझा करने का अवसर प्रदान करेगा।
डॉ. साहनी ने कहा, “वैश्विक दर्शकों के साथ अनुभव साझा करने से न केवल संवाद समृद्ध होता है, बल्कि भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच दृष्टिकोण को जोड़ने में भी मदद मिलती है।”
हार्वर्ड की इंडिया कॉन्फ्रेंस, उत्तर अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित सम्मेलनों में से एक मानी जाती है, जो भारतीय राजनीति, व्यवसाय, संस्कृति और समाज के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा और संवाद के लिए जानी जाती है।