(Written by Priyanka Thakur)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में निर्माणाधीन सड़कों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पटियाला जिले में रीतखेड़ी लिंक रोड के कार्य में गंभीर खामियां मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और उसका भुगतान तुरंत रोकने के आदेश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने तीन सड़कों का निरीक्षण किया, जिनमें से दो का कार्य संतोषजनक पाया गया, जबकि एक सड़क निर्धारित मानकों पर खरी नहीं उतरी। नमूने जांचने के दौरान मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों को लैब टेस्ट करवाने के निर्देश भी दिए। फतेहगढ़ साहिब में रुड़की-रिउंणा पलैन रोड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य पूरे प्रदेश में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के पैसे का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में 16,209 करोड़ रुपये की लागत से 44,920 किलोमीटर सड़कों के निर्माण का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। सभी सड़कों में 5 साल की मेंटेनेंस शर्त जोड़कर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे भी निर्माणाधीन सड़कों की निगरानी करें और किसी भी अनियमितता की सूचना सरकार तक पहुंचाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि घटिया कार्य पाए जाने पर ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


