Wednesday, September 3, 2025
Homeपंजाबश्री मुक्तसर साहिब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सहयोगी गिरफ्तार, पाँच...

श्री मुक्तसर साहिब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सहयोगी गिरफ्तार, पाँच अवैध पिस्तौल बरामद

श्री मुक्तसर साहिब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सहयोगी गिरफ्तार, पाँच अवैध पिस्तौल बरामद

चंडीगढ़/श्री मुक्तसर साहिब, 2 सितंबर:
पंजाब सरकार के निर्देश पर संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो सक्रिय सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पाँच अवैध हथियार और 10 मैगज़ीन बरामद की हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह निवासी बधनी कला, मोगा और गुरसेवक सिंह उर्फ मोटा निवासी गाँव मानुके संधू, जगराओं, लुधियाना के रूप में हुई है। बरामदगी में चार .32 बोर की देशी पिस्तौल और एक .30 बोर की पिस्तौल शामिल हैं।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी बिश्नोई गिरोह की आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय थे। गिरोह के अन्य सदस्यों से इनके संबंधों की जांच जारी है।

एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि सीआईए मलोट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान आरोपियों के बैग से अवैध हथियार बरामद किए गए।

जांच से पता चला है कि आरोपी गुरदीप सिंह पहले से लॉरेंस बिश्नोई के नजदीकी साथी हरजोत सिंह उर्फ नीला और जगदीप सिंह उर्फ जग्गा के संपर्क में था। नीला के निर्देश पर आरोपी इंदौर गए थे, जहाँ से उन्हें पाँच पिस्तौल की खेप मिली। इनमें से तीन पिस्तौल नीला को सप्लाई करनी थीं।

पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना कबरवाला में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments