विजिलेंस ने बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ दाखिल की 40 हज़ार पन्नों की चार्जशीट
पंजाब की राजनीति में हलचल पैदा करने वाली बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 40 हज़ार पन्नों की चार्जशीट मोहाली की स्थानीय अदालत में पेश की है। चार्जशीट का इतना बड़ा रिकॉर्ड होने के कारण इसे अदालत तक पहुँचाने के लिए चार ट्रक इस्तेमाल किए गए। यह अपने आप में एक अनोखी और महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है।
बता दें कि इस मामले में पहले ही बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब चार्जशीट पेश होने के बाद इस केस की कार्यवाही और तेज़ हो जाएगी। विजिलेंस की ओर से लंबे समय तक जांच के बाद यह चार्जशीट तैयार की गई है, जिसमें मजीठिया की संपत्ति और आय से जुड़ी विस्तृत जानकारी दर्ज है।