सुखना लेक पर वर्ल्ड अंडरस्टैंडिंग व पीस डे पर हुआ वाकथॉन
पूर्व रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट पद्मश्री आर के साबू ने वाकथान की अगुवाई की
चंडीगढ़: शहर के सैकड़ों कॉलेज व ऑक्सिप स्कूल व स्टूडेंट्स ने रोटरी क्लब द्वारा जनमानस की भलाई के कार्यों की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार सुबह 7 बजे आयोजित वाकथॉन में भाग लिया। इस आयोजन में शहर के विभिन्न रोट्रेक्ट क्लब के स्टूडेंट्स ने विशेष उपस्थित दर्ज कराई, इनमें खालसा कॉलेज सेक्टर 26, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज , लेजिस सोशल , जुरिस सोशल के रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों ने प्रमुख रूप से भाग लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब चंडीगढ़ के जतिंदर कपूर और टीना विर्क ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में शांति और आपसी समझ को बढ़ावा देना था।
विश्व शांति और समझ दिवस (World Peace and Understanding Day) हर साल 23 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिवस रोटरी इंटरनेशनल की स्थापना के लिए आयोजित पहली बैठक की स्मृति में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया में शांति और आपसी समझ को मजबूत करना है।
गौरतलब है कि ऑक्सिप व सेंट जॉन स्कूल के बच्चों ने परीक्षा के बावजूद इस वाकथान में भाग लिया।
पूर्व रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट पद्मश्री आर के साबू ने वाकथान की अगुवाई की , जिसने पूरी टीम में नए रक्त का संचार कर दिया।