Tuesday, July 1, 2025
Homeहिमाचल प्रदेश"ड्रग्स पर युद्ध" हिमाचल प्रदेश की सीमा पर 07 अंतर्राज्यीय...

“ड्रग्स पर युद्ध” हिमाचल प्रदेश की सीमा पर 07 अंतर्राज्यीय चौकियां स्थापित कर “ऑपरेशन सील-14” का शुभारंभ

 

“ड्रग्स पर युद्ध”
हिमाचल प्रदेश की सीमा पर 07 अंतर्राज्यीय चौकियां स्थापित कर “ऑपरेशन सील-14” का शुभारंभ
रूपनगर, 09 जून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूपनगर स. गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत तथा आम लोगों में सुरक्षा के हित में, पुलिस महानिदेशक पंजाब श्री गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर समाज में नशे को खत्म करने तथा बुरे तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक, रूपनगर रेंज, रूपनगर स. हरचरण सिंह भुल्लर के नेतृत्व में जिला रूपनगर के साथ लगती हिमाचल प्रदेश राज्य की सीमा पर 07 अंतरराज्यीय नाकों की स्थापना करके “ऑपरेशन सील-14” शुरू किया गया।
एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि इस ऑपरेशन में 02 एसपी, 04 डीएसपी, 07 इंस्पेक्टर और करीब 88 पुलिस कर्मचारी तैनात थे। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 02 मामले दर्ज किए गए। जिसमें 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 15 संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ की गई, 116 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 27 वाहनों के ट्रैफिक चालान काटे गए हैं।
सरदार गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि जहां रोजाना गश्त, नाकाबंदी और तलाशी के माध्यम से बुरे तत्वों को गिरफ्तार किया जा रहा है, वहीं नशा तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं और उनसे वसूली भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती और बुरे तत्व को सिर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जिले में कानून व्यवस्था को हर कीमत पर कायम रखा जाएगा। रूपनगर पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम को भविष्य में भी इसी तरह जारी रखा जाएगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments