नई दिल्ली, 11 सितंबर 2025 –
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, कोझिकोड और अमृतसर हवाईअड्डों पर फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गृह सचिव और आसूचना ब्यूरो के निदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अमित शाह ने कहा कि इस सुविधा से न केवल प्रवासियों को आसानी होगी बल्कि उन्हें भारत में हो रहे बदलावों से परिचित कराने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पीड, स्केल और स्कोप के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इस प्रोग्राम को आगे बढ़ाया गया है।
यात्रियों को seamless immigration का लाभ
गृह मंत्री ने कहा कि अब हवाईअड्डों पर यात्रियों को केवल 30 सेकंड में इमीग्रेशन क्लियरेंस मिल जाएगा। लंबी लाइनों और मैनुअल चेकिंग से छुटकारा मिलेगा। उनका कहना था कि केवल सुविधा देना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि ज़्यादा से ज़्यादा यात्री इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकें, इसके लिए पासपोर्ट और OCI कार्ड जारी करते समय ही रजिस्ट्रेशन विकल्प पर काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि यह सुविधा लागू हो जाती है तो यात्रियों को बार-बार फिंगरप्रिंट और दस्तावेज़ जमा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और वे सीधे पासपोर्ट के जरिए यात्रा कर सकेंगे। यह सुविधा भारतीय नागरिकों और OCI कार्डधारकों दोनों के लिए उपलब्ध होगी।
सुरक्षा और सुविधा का संगम
अमित शाह ने बताया कि FTI-TTP केवल सुविधा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूत बनाने वाला कदम है। इस प्रोग्राम की शुरुआत 2024 में दिल्ली से हुई थी, जिसके बाद मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, कोचीन और अहमदाबाद इसमें शामिल हुए। अब पांच नए हवाईअड्डों को जोड़ने के बाद कुल 13 एयरपोर्ट्स पर यह सुविधा उपलब्ध हो गई है।
गृह मंत्री ने कहा कि नवी मुंबई और जेवर हवाईअड्डों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। अब तक लगभग 3 लाख यात्रियों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, जिनमें से 2.65 लाख यात्रियों ने यात्रा के समय इसका उपयोग किया है।
अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात में भारी वृद्धि
अमित शाह ने बताया कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में भारत के अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
-
2014 में विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या 3.54 करोड़ थी, जो 2024 में 6.12 करोड़ हो गई।
-
भारत आने वाले विदेशी यात्रियों की संख्या 2014 में 1.53 करोड़ थी, जो 2024 में 2 करोड़ तक पहुंची।
-
कुल मिलाकर 2014 के 5.07 करोड़ यात्रियों की तुलना में 2024 में यह आंकड़ा 8.12 करोड़ हो गया, जो लगभग 60% की वृद्धि है।
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सभी भारतीय नागरिक और OCI कार्डधारक इस सुविधा का लाभ उठाएं।
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
FTI-TTP को एक ऑनलाइन पोर्टल https://ftittp.mha.gov.in के माध्यम से लागू किया गया है। यात्री को अपने विवरण भरकर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर पंजीकरण करना होगा। बायोमेट्रिक डेटा FRRO कार्यालय या हवाईअड्डे पर लिया जाएगा। यात्रा के समय यात्री बोर्डिंग पास और पासपोर्ट को e-Gate पर स्कैन करेगा और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के बाद गेट अपने आप खुल जाएगा।