संकट के समय पंजाबियों को अकेला छोड़ रही आप सरकार: शिअद का आरोप, सुखबीर बादल की सेवा को बदनाम करने की साजिश
चंडीगढ़, 12 सितंबर 2025 – शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि संकट की घड़ी में पंजाबियों को अकेला छोड़ दिया गया और किसानों तथा खेत मज़दूरों को अपेक्षित राहत देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। शिअद ने साफ कहा कि वह सरकार पर दबाव बनाएगा ताकि बाढ़ प्रभावित किसानों को पर्याप्त मुआवज़ा और राहत मिल सके।
आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिअद के कोषाध्यक्ष एन.के. शर्मा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बाढ़ प्रभावित इलाकों में सबसे पहले पहुंचे और किसानों को राहत पहुँचाने के लिए दिन-रात काम किया। उन्होंने बताया कि बादल ने न केवल किसानों तक राहत सामग्री पहुँचाई बल्कि नकदी, डीज़ल, तिरपाल और अन्य ज़रूरी सामान भी उपलब्ध कराया ताकि खेतों को बचाया जा सके और बांधों को मजबूत किया जा सके।
बदनामी अभियान का आरोप
एन.के. शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “सुखबीर बादल की सेवा की सराहना करने के बजाय, ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में एक लिफ़ाफ़ा दल ने सुनियोजित तरीके से बदनामी अभियान शुरू कर दिया है।” उन्होंने दावा किया कि आप सरकार और केंद्र सरकार मिलकर अकाली दल और विशेषकर बादल परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।
सबूत पेश किए
शर्मा ने इस मौके पर राहत सामग्री की आपूर्ति से संबंधित बिलों की प्रतियां मीडिया के सामने रखीं। इनमें डीज़ल, पंप सेट, प्लास्टिक पाइप, तिरपाल और लोहे की जाली जैसी वस्तुएं शामिल थीं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अलग-अलग स्तर पर किसानों की मदद के लिए काम कर रही हैं।
किसानों को बीज उपलब्ध कराने की योजना
उन्होंने बताया कि दोनों संगठन मिलकर एक लाख एकड़ ज़मीन के लिए किसानों को प्रमाणित गेहूँ के बीज उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहे हैं। शर्मा ने कहा, “हम न केवल तत्काल राहत पर ध्यान दे रहे हैं बल्कि किसानों के पुनर्वास और उनकी फसलों की सुरक्षा के लिए भी व्यापक योजना बनाई गई है।”
पुनर्वास का विजन
एन.के. शर्मा ने कहा कि सुखबीर बादल के पास सिर्फ राहत देने का ही नहीं, बल्कि बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास का भी स्पष्ट विजन है। उन्होंने बताया कि राशन, सूखा चारा, मक्के की सिलेज और प्रमाणित बीजों का वितरण करने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम तैयार किया जा चुका है और अगले हफ्ते से इसे लागू किया जाएगा।
आप सरकार पर तंज
शर्मा ने कहा कि आप सरकार और ज्ञानी हरप्रीत इस योजना से घबराए हुए हैं और इसलिए ही उन्होंने बादल के खिलाफ झूठा अभियान छेड़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा, “लोग सच्चाई जानते हैं। यह बदनामी का अभियान कभी सफल नहीं होगा। पंजाब के किसान जानते हैं कि असली सेवा कौन कर रहा है।”
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शिअद ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि पार्टी किसानों और खेत मज़दूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर लड़ाई जारी रखेगी और सरकार को मजबूर करेगी कि वह बाढ़ प्रभावित परिवारों को उचित मुआवज़ा और राहत दे।